Advertisement

घर से बाहर निकलते ही कोबरा ने उगल दिया दूसरा सांप, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

उत्तराखंड के रामनगर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. एक कोबरा घर में घुस गया. जब उसे सर्प विशेषज्ञ ने रेस्क्यू किया तो उसने मुंह से दूसरा कोबरा उगल दिया. रेस्क्यू करने वाले शख्स के मुताबिक कोबरा दूसरे सांप को पचा नहीं पाया जिसके बाद उसे मुंह से बाहर निकाल दिया.

कोबरे ने मुंह से निकाला दूसरा सांप कोबरे ने मुंह से निकाला दूसरा सांप
aajtak.in
  • रामनगर,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

उत्तराखंड के रामनगर से कोबरा सांप का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको चौंका देगा.  इस वीडियो को देखने के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. रेस्क्यू किया गया कोबरा सांप वीडियो में दूसरे सांप को मुंह से उगलता हुआ दिखाई दे रहा है.

वहीं सांप के जानकार ने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी का मौसम बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सांपों का जंगल से निकलना भी शुरू हो गया है. कॉर्बेट पार्क से सटे हुए आबादी वाले क्षेत्रों में ये सांप जंगल से निकलकर पहुंच रहे हैं.

Advertisement

यहां देखिए वीडियो        


 
जानकारी देते हुए सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रामनगर के जस्सागांजा क्षेत्र में एक घर में कोबरा देखा गया है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद सांप को रेस्क्यू करने के लिए हमारी पूरी टीम गांव पहुंची.

कश्यप ने कहा, 'हमने सांप को ढूंढा और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल लिया.' सर्प विशेषज्ञ ने कहा कि रेस्क्यू किए गए कोबरा सांप ने दूसरे कोबरा सांप को ही निगल लिया था.

उन्होंने कहा कि कोबरा ने उस सांप को निगल तो लिया था लेकिन पचा नहीं पा रहा था. जैसे ही हमारे द्वारा सांप का रेस्क्यू किया गया, कोबरा ने निगले हुए सांप को मुंह से बाहर निकाल दिया.

(इनपुट - राहुल सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement