Advertisement

उत्तरकाशी में कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, शाम ढलते ही बाजार होने लगे बंद

उत्तरकाशी में लोग ठंड से बेहाल हैं, बुजुर्गों का कहना है कि बर्फबारी और बारिश के न होने से ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग कहना है कि अगले पांच दिन तक फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. यमुनोत्री धाम में तापमान माइनस 7 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जबकि गंगोत्री धाम का तापमान माइनस 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

उत्तरकाशी में ठंड का प्रकोप उत्तरकाशी में ठंड का प्रकोप
ओंकार बहुगुणा
  • उत्तरकाशी,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

उत्तरकाशी जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बुजुर्गों का कहना है कि बर्फबारी और बारिश के न होने से ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. जबरदस्त ठंड की वजह से शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन का आलम है. दिनभर चल रही सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ा रही हैं. हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है.

Advertisement

मौसम विज्ञान ने ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में बहुत घने कोहरे को लेकर आरेंज अलर्ट है, जबकि, कुछ अन्य मैदानी क्षेत्रों में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. घने कोहरे के कारण दृश्यता छह से चार मीटर तक रहने की आशंका है.

उत्तरकाशी में कड़ाके की ठंड से बेहाल लोग 

कोहरे के कारण दून आने वाली ट्रेन तो प्रभावित हैं हीं, हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है. यमुनोत्री धाम में तापमान माइनस 7 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जबकि गंगोत्री धाम का तापमान माइनस 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

पांच दिनों तक बारिश के आसार नहीं

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा. यूएस नगर और हरिद्वार सहित कुछ मैदानी जिलों में इस दरमियान घना कोहरा छाया रहेगा. उन्होंने बताया कि अगले पांच दिन तक फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. इस दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. बताया कि कोहरे के कारण राज्य के मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आ रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement