Advertisement

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने की शरजील की आलोचना, ऐसे लोग देश के हितैषी नहीं हो सकते

शरजील इमाम के भड़काऊ बयान को लेकर बीजेपी मोर्चा खोले हुए है और कांग्रेस ने भी आंखे तरेर ली हैं. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने शरजील पर निशाना साधते हुए कहा ऐसे लोग कभी देश के हितैषी नहीं हो सकते हैं और असम को कोई भी ताकत भारत से अलग नहीं कर सकती है.

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

  • शरजील इमाम पर हरीश रावत का कड़ा हमला
  • 'असम को कोई भारत से अलग नहीं कर सकता'

शरजील इमाम के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में छह राज्यों में केस दर्ज किए गए हैं. बिहार से शरजील को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे में कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शरजील इमाम पर कड़े हमले किए हैं और कहा कि ऐसे लोग देश के कभी हितैषी नहीं हो सकते हैं.

Advertisement

हरीश रावत ने कहा कि शरजील इमाम जैसे लोग देश के हितैषी नहीं हो सकते हैं. ये जिस उद्देश्य के लिए लड़ने की बात कर रहे हैं, उसके भी हितैषी नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत असम को भारत से अलग नहीं कर सकती है.

शरजील इमाम का विवादित बयान

गौरतलब है कि CAA को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शरजील इमाम असम को इंडिया से अलग करने की बात कर रहा है. यह वीडियो अलीगढ़ का है, जहां शरजील इमाम ने विवादित बयान देते हुए कहा, असम को इंडिया से काट कर अलग करना हमारी जिम्मेदारी, Chicken Neck  मुसलमानों का है, इतना मवाद डालो पटरी पे कि इंडिया की फौज असम जा ना सके, सारे गैर-मुसलमानों को मुसलमानों की शर्त पर ही आना होगा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: शरजील इमाम के समर्थन में उतरे JNU छात्र, केस वापस लेने की मांग

शरजील इमाम के विवादित वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता विवेक गर्ग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई है. विवेक गर्ग ने कहा था कि शरजील इमाम जो जेएनयू का छात्र है, इस शख्स ने भारत के खिलाफ बयान दिया है और असम को भारत से तोड़ने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: कौन है भड़काऊ बयान देने वाला शरजील, जिसने कहा- असम को भारत से अलग करेंगे

बिहार से गिरफ्तार हुआ शरजील 

इसके बाद शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम और मणिपुर में एफआईआर दर्ज की गई है. शरजील जेएनयू से पीएचडी स्कॉलर है और भड़काऊ बयान के वीडियो वायरल होने के बाद से शरजील फरार है. पुलिस शरजील की गिरफ्तारी के लिए जहानाबाद जिला स्थित उसके पैतृक आवास समेत असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मणिपुर में छापेमारी कर रही थी, जिसके बाद 28 जनवरी को शरजील बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement