Advertisement

उत्तराखंड: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, मथुरा दत्त जोशी समेत तीन बड़े नेता बीजेपी में शामिल

उत्तराखंड में होने वाले शहरी निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इन नेताओं का बीजेपी में स्वागत किया है.

उत्तराखंड:कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल उत्तराखंड:कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव से पहले पाला बदल लिया है और बीजेपी का दामन थाम लिया है.

दरअसल, उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव 23 जनवरी को होना है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि जोशी कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. पार्टी आलाकमान ने उनकी पत्नी को पिथौरागढ़ में मेयर पद के लिए टिकट नहीं दिया था.

Advertisement

मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने नेताओं का किया स्वागत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शनिवार को पार्टी के राज्य कार्यालय में नेताओं का बीजेपी में स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक और दो बार के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगत सिंह खाती हैं.

'कांग्रेस में योग्य लोगों की कीमत नहीं'

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस छोड़ कर आने वाले नेताओं को मेहनती और सक्षम व्यक्ति बताया. साथ ही मुख्यमंत्री ने इन नेताओं पर विश्वास भी जताया. धामी ने कहा कि भाजपा को निकाय चुनाव में इन नेताओं की ऊर्जा और अनुभव से लाभ मिलेगा. धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में योग्य और अच्छे लोगों की कोई कीमत नहीं है.

Advertisement

बीजेपी शामिल होने के बाद मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि मैंने कांग्रेस में पूरी ईमानदारी और लगन के साथ काम किया, लेकिन काम की वहां कोई कद्र नहीं है. इसलिए मैंने भाजपा की सदस्यता ले ली है. मैं जीवन भर पूरे समर्पण के साथ पार्टी की सेवा करता रहूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement