Advertisement

कोरोना संकट के बीच ऑटो एम्बुलेंस की शुरुआत, उखड़ती सांसों को मिलेगा सहारा

आम आदमी जरूरत पड़ने पर 8800026071 पर कॉल करके ऑटो एम्बुलेंस मंगा सकता है जिसमें पहले से ही ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद रहेगा जो मरीज के अस्पताल पहुंचने तक ऑक्सीजन की कमी को पूरा करेगा.

आप ने शुरू की निशुल्क ऑटो एंबुलेंस आप ने शुरू की निशुल्क ऑटो एंबुलेंस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:53 AM IST
  • ऑटो एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत
  • उखड़ती सांसों को मिलेगा सहारा

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच आम  आदमी पार्टी (एएपी) के वरिष्ठ नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने ऑटो एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर सूबे के असहाय तबके को इस महामारी में निशुल्क अस्पताल पहुंचाने की सौगात दी है. एएपी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच कर्नल अजय कोठियाल ने सभी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया. आम आदमी जरूरत पड़ने पर 8800026071 पर फोन कॉल करके ऑटो एम्बुलेंस को बुला सकता है जिसमें पहले से ही ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद रहेगा जो मरीज के अस्पताल तक पहुंचने पर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करेगा. इन सभी एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अन्य जरूरी उपकरण भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

ऑटो एम्बुलेंस की शुरुआत

 प्रदेश में लगातार बढ़ते मरीजों और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लंबे समय से एम्बुलेंस की कमी देखने को मिल रही थी जिसे देखते हुए आप ने इस अभियान की शुरुआत की. कर्नल ने बताया कि कोरोना काल में जहां लोगों को सहूलियतों का अभाव है ,ऐसे में ये एम्बुलेंस एक हद तक उनके लिए मददगार साबित होगी .उन्होंने बताया कि ये सभी ऑटो एम्बुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस होंगी ताकि कोरोना मरीजों को अस्पताल ले जाने के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो. उन्होंने ये भी कहा कि आज कोरोना से मौतों के आंकडें लगातार बढ रहे हैं और सरकार के नाकाफी इंतजाम लोगों की जान पर भारी पड रहे हैं. अस्पताल तक पहुंचने के लिए उनको एम्बुलेंस नहीं मिल रही है.

टेलीफोनिक डाॅक्टर सेवा

उन्होंने कहा कि अगर सरकार समय रहते तैयारी कर लेती, तो आज इन हालातों से प्रदेश की जनता को नहीं जूझना पडता. कर्नल कोठियाल ने बताया कि, अभी कुछ दिनों पहले उनके द्वारा टेलीफोनिक डाॅक्टर सेवा का शुभारंभ भी किया गया है ,जिसके माध्यम से कई लोगों को डाॅक्टर टेलीफोन के माध्यम से निशुल्क परामर्श दे रहे हैं ,और जिन लोगों को उपचार की जरुरत है उन्हें उपचार भी प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही उनके द्वारा 20 बेड के अस्पताल का शुभांरभ भी किया जाएगा जिसमें कोरोना संक्रमितों को आईसीयू,दवाइयों के साथ ऑक्सीजन और खाने की तमाम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. 

Advertisement

कर्नल ने बताया है कि राज्य में दूसरे कार्यकर्ता भी इस समय लोगों की सेवा कर मुश्किल समय को आसान बनाने का प्रयास कर रहे हैं. कोई राशन बांटने का काम कर रहा है तो कोई दवाईयां जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement