Advertisement

देहरादून: अस्पताल में भरा बारिश का पानी, शिफ्ट करने पड़े कोरोना मरीज

तेज बारिश के कारण देहरादून के कोविड अस्पताल में पानी भर गया. इसके कारण मरीजों को बड़ी संख्या में वार्ड से शिफ्ट करना पड़ा.

कई इलाकों में बारिश से बुरा हाल (PTI) कई इलाकों में बारिश से बुरा हाल (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • उत्तराखंड में जारी है बारिश का कहर
  • रातभर की बारिश से अस्पताल में भरा पानी
  • कोविड मरीजों को करना पड़ा शिफ्ट

देश के कई हिस्सों में मौसम की मार जारी है. उत्तराखंड के देहरादून में शहर के जिस सबसे बड़े अस्पताल को कोरोना के लिए तैयार किया गया, उसी पर बारिश की मार जारी है. बारिश के कारण यहां अस्पताल में पानी भर गया और कोरोना मरीजों को शिफ्ट करने पड़ा.

दरअसल, बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के दौरान अस्पताल में नाले का सारा पानी अंदर घुस गया. साथ ही निर्माणाधीन फ्लाईओवर की तरफ से भी पानी भी हॉस्पिटल के अंदर घुस गया. इस कारण अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर आगे के वार्डों में तीन से चार फुट पानी जमा हो गया. इससे वहां भर्ती कोरोना मरीजों में हड़कंप मच गया.

देर रात ही अस्पताल के अधिकारियों को इस बारे में पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और सबसे पहले कोरोना मरीजों को ऊपर के वार्डों में शिफ्ट किया गया. सुबह जाकर हॉस्पिटल में हालात सामान्य हो पाए हैं, अधिकारियों का कहना है कि हॉस्पिटल के ड्रेनेज सिस्टम में कोई कमी नहीं है. आज तक हॉस्पिटल में इस तरह से जलभराव की दिक्कत नहीं हुई.  

Advertisement

पढ़ें: कई बीमारियां लेकर आता है बारिश का मौसम, ऐसे रखें खुद का ख्याल

पानी भरने को लेकर काफी विवाद हुआ, इस मामले में मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा है कि नाले की सफाई करा दी जाएगी. साथ ही फ्लाई ओवर की तरफ से दीवार का निर्माण कराया जाएगा ताकि पानी अंदर न आ सके.  

उन्होंने कहा कि कोरोना के सभी मरीज ठीक हैं और उन्हें ऊपर शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि जिस काम को नगर निगम अब ठीक करने की बात कर रहा है. उसको लेकर मानसून की बारिश आने से पहले ही बात कही जा रही थी, लेकिन प्रशासन की नींद अब जाकर खुल पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement