Advertisement

हरिद्वार कुंभ 2021: 'शाही स्नान' से पहले जमकर उड़ रहीं कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां

कुंभ 2021 में शाही स्नान से पहले राज्य में कोरोना के चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. साथ ही यहां उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ में कोरोना का डर तो मानो दिखाई ही नहीं दे रहा है.

'शाही स्नान' से पहले जमकर उड़ रहीं कोविड गाइडलाइन की धज्जियां 'शाही स्नान' से पहले जमकर उड़ रहीं कोविड गाइडलाइन की धज्जियां
आशुतोष मिश्रा
  • हरिद्वार ,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST
  • कोविड गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन 
  • आज शाही स्नान के लिए उमड़ेगी संतों की भीड़
  • हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के 386 नए केस 

कुंभ 2021 में शाही स्नान से पहले राज्य में कोरोना के चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. वहीं यहां उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ में कोरोना का डर तो मानो दिखाई ही नहीं दे रहा है. लोग न तो मास्क लगाए नजर आ रहे हैं और न हीं यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.

उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ 2021 के लिए शाही स्नान की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कोरोना महामारी के समय चल रहे इस बड़े आयोजन को लेकर जिसका डर था, वैसा ही कुछ नजारा रविवार को हरिद्वार में दिखाई दिया. हरिद्वार में हर की पौड़ी जहां सोमवार को शाही स्नान होना है, वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. खास बात ये है कि यहां श्रद्धालु कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.

Advertisement

वहीं शाही स्नान से एक दिन पहले उत्तराखंड में कोरोना के डरावने वाले आंकड़े सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,333 संक्रमण के नए केस सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. हर की पौड़ी पर रविवार को स्थलीय परीक्षण के दौरान नौ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए.

बता दें कि केंद्र सरकार ने इस महीने की शुरुआत में उत्तराखंड सरकार से कहा था कि हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. वहीं महाकुंभ एक सुपर स्प्रेडर इवेंट बन सकता है, इस सवाल के जवाब में, नीति अयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मीडिया को बताया कि हमें उम्मीद है कि कुंभ मेले के लिए जारी एसओपी का पालन किया जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement