Advertisement

लड़की ने दोनों हाथ छोड़कर चलती बाइक पर किया स्टंट, Video वायरल होते ही पहुंची थाने

देहरादून के रायपुर में चलती बाइक पर रील बनाना एक युवती को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुआ तो पुलिस तक भी वीडियो जा पहुंचा. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती की बाइक सीज कर दी है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 10 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक युवती को स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट करना भारी पड़ गया. दरअसल, वह चलती बाइक पर रील बना रही थी. इसके बाद उसने वह रील सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दी. जब पुलिस तक इसकी जानकारी पहुंची तो उन्होंने युवती की जानकारी जुटाई. फिर उसे थाने बुलाकर बाइक सीज कर दी.

एसपी ने बताया कि इंटरनेट पर रायपुर क्षेत्र में सोडा सरोली से थानो रोड पर एक युवती का बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. युवती के बाइक चलाने के दौरान डांस करने और खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए प्रसारित वीडियो के संबंध में जानकारी जुटाई गई.

Advertisement

यातायात पुलिस की इंटरनेट मीडिया सेल ने नंबर प्लेट के आधार पर बाइक ओनर का नाम-पता जुटाया. जिसके बाद बाइक ओनर मोहित कुमार और बाइक चला रही पूजा को यातायात कार्यालय बुलाया गया. दोनों ने इसके लिए पुलिस से माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने का वादा दिया.

एसपी ने बताया कि यातायात पुलिस ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. दुपहिया वाहन चालकों से लगातार अपील की जा रही है कि अपने जीवन को इस प्रकार की वीडियो व रील्स बनाने के चक्कर में जोखिम में न डालें.

वायरल वीडियो में दिखा कि कैसे युवती यातायात पालनों का उल्लंघन करते हुए चलती बाइक पर स्टंटबाजी कर रही है. वह कुमाउंनी गाने 'क्रीम पौडरा' में नाच रही है. इस दौरान बाइक भी सड़क पर चलती जा रही है. ऐसे में किसी भी तरह का सड़क हादसा हो सकता था. इस एक लापरवाही से किसी की भी जान खतरे में पड़ सकती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement