
'केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है, जल्दी भरवा लीजिए', उत्तराखंड में यह अफवाह क्या फैली... लोगों की लाइन पेट्रोल पम्प पर लग गई. सोमवार की रात को देहरादून, हरिद्वार, रूड़की समेत कई शहरों में अचानक पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी लाइन लग गई. एक अफवाह की वजह से भीड़ इतनी बढ़ गई कि ट्रैफिक जाम लग गया और लोगों को संभालने के लिए पुलिस को आना पड़ा.
दरअसल राजधानी देहरादून और अगल-बगल के शहरों के कुछ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की किल्लत थी. इस बीच सोमवार को दिन में सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो गया कि उत्तराखंड में केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है. इस अफवाह को लोग सच मान बैठे और दोपहर में ही पंप पर लाइन लग गई. रात में लाइन और लंबी हो गई और ट्रैफिक जाम लग गया.
इसके बाद उत्तराखंड पुलिस को खुद मोर्चा संभालना पड़ा और लोगों को समझाने का काम शुरू हुआ. देहरादून के एसएसपी ने खुद वीडियो जारी करके लोगों से अपील की और कहा कि प्रदेश में पेट्रोल की कोई कमी नहीं है. हालांकि इसके बावजूद कई लोग नहीं माने और वह तब तक लाइन में लगे रहे, जब तक उनकी टंकी फुल न हो गई.
तीन दिन से रुकी थी कुछ पेट्रोल पंप पर सप्लाई!
बताया जा रहा है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर पेट्रोल-डीजल की सप्लाई तीन दिन से रुकी हुई थी, लेकिन इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम के पंपों पर सप्लाई होने के बावजूद एक अफवाह की वजह से यहां भी लोगों ने देर रात पेट्रोल- डीज़ल भरवाने के लिए लाइन लगा दी. स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.
इस मामले पर देहरादून पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा, 'वर्तमान परिदृश्य में शांति एवं धार्मिक सौहार्द बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें तथा सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या अपने नजदीकी थाने को सूचित करें.'
अभी इस मामले पर पेट्रोलियम कंपनी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
यूपी के हरदोई में भी फैली थी अफवाह
उत्तराखंड की तरह उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार को एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें कहा गया- 'जल्दी से पेट्रोल भरवा लो, आज रात से दाम बढ़ने वाले हैं.' इस अफवाह के बाद कुछ पेट्रोल पंप पर लाइन लग गई थी. एक कंपनी ने तो कुछ देर के लिए पेट्रोल की कीमत में एक रुपये का इजाफा भी कर दिया था, लेकिन थोड़ी देर में ही लोगों को समझा लिया गया.
(रिपोर्ट- अंकित शर्मा)