Advertisement

Dehradun News: कार का AC था ऑन, गाड़ी के अंदर इस हाल में मिले प्रेमी-प्रेमिका

देहरादून में एक टैक्सी ड्राइवर और उसकी प्रेमिका का शव कार के अंदर मिला है. इस दौरान गाड़ी का AC भी ऑन था, जिसकी वजह से शीशे पर भी धुंध छाई हुई थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों नशे में थे.

टैक्सी में इस अवस्था में मिला कपल  (Photo- Meta AI) टैक्सी में इस अवस्था में मिला कपल (Photo- Meta AI)
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरदादून में एक कार के अंदर टैक्सी ड्राइवर और उसकी गर्लफ्रेंड की लाश मिली है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार का इंजन चल रहा था और एसी चालू था. शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों नशे में थे. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते सोमवार को एक कार के अंदर टैक्सी ड्राइवर और उसकी कथित गर्लफ्रेंड मृत पाई गई, लेकिन घटनास्थल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश साहू (50) और महेश्वरी देवी (45) के रूप में हुई है.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कार सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल रोड पर मिली, जिसका इंजन अभी भी चल रहा था और एसी भी चालू था. शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि साहू और देवी नशे में थे.  

अधिकारी ने कहा, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी जारी नहीं की गई है. राजेश साहू के पास यह कार थी और वह इसे टैक्सी के रूप में चलाते थे, जबकि महेश्वरी देवी विधवा थीं. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर उनका अफेयर चल रहा था. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. मृतकों के परिवारों को भी घटना में किसी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement