Advertisement

उत्तराखंड: फंदे से लटकी थी महिला, 4Km दूर से पहुंची पुलिस ने ऐसे बचाई जान

चकराता में आत्महत्या करने के इरादे से फंदे से लटकी महिला को समय रहते पुलिस ने बचा लिया. जानकारी के मुताबिक, महिला ने यह कदम उठाने से पहले कमरे का दरवाजा भी बंद कर लिया था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे से लटकी महिला को उतारा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अंकित शर्मा
  • चकराता,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

उत्तराखंड के चकराता में पुलिस ने ऐसा काम किया है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. दरअसल, कालसी क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या करने के इरादे से गले में फांसी का फंदा लगा लिया था. उसने कमरे का दरवाजा भी बंद कर रखा था ताकि कोई अंदर न आ सके. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर महिला को फंदे से उतारकर बचा लिया.

Advertisement

थाना प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कालसी में एक महिला ने खुद को बंद कर लिया है. वह दरवाजा नहीं खोल रही थी. परिजनों ने काफी कोशिश की लेकिन महिला कमरे से बाहर निकलने को राजी नहीं थी. अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

6 मिनट के अंदर पहुंची पुलिस
कालसी से थाना 4 किलोमीटर की दूरी पर है. पुलिस की एक टीम तुरंत कालसी गांव के लिए रवाना हुई. महज 6 मिनट में पुलिस वहां पहुंची. पुलिसकर्मियों ने घर में घुसते ही दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर हैरान रह गए. महिला फंदे से लटकी हुई थी. फौरन महिला को नीचे उतारा गया. उसकी सांसे चल रही थीं. तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और महिला की जान बच गई.

Advertisement

जरा सी देरी से जा सकती थी जान
डॉक्टरों ने बताया कि अगर जरा सी भी देर होती तो महिला की जान जा सकती थी. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत पहले से बेहतर है. उधर, पुलिस वाले महिला का बयान ले रहे हैं कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया? मामले में जांच जारी है.

(इनपुट: टीना साहू)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement