Advertisement

उत्तराखंड: देहरादून में डेंगू ने पैर पसारे, अब तक 70 से ज्यादा लोग चपेट में

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू का कहर जारी है. यहां पर अब तक डेंगू से पीड़ित 73 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. राजधानी के सरकारी अस्पतालों में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग घर-घर जा कर लोगों को जागरूक कर रहा है.

देहरादून में डेंगू का डंक देहरादून में डेंगू का डंक
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू का कहर जारी है. यहां अब तक डेंगू से पीड़ित 73 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. राजधानी के सरकारी अस्पतालों में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. साथ ही नगर निगम हर स्थान पर फॉगिंग कर रहा है. फिर भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Advertisement

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग में बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. देहरादून में अब तक 73 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. देहरादून के सीएमओ एस के गुप्ता का कहना है कि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को भी पहले ही अलर्ट किया जा चुका है. बावजूद इसके राजधानी में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग के मिशन पर सवाल खड़े कर रही है.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उसके द्वारा लगातार घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं लोगों की भी जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि नगर प्रशासन भी लगातार फॉगिंग के जरिये डेंगू के लार्वा को खत्म करने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

बता दें कि हर साल बारिश का मौसम आते ही देहरादून में डेंगू पैर पसारना शुरू कर देता है. इस दौरान यहां डेंगू का प्रकोप इतना तेज होता है कि सरकार के सारे इंतजाम धरे रह जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग और नगर प्रशासन ने अपील की है कि लोग आस-पास बारिश के इकट्ठा पानी पर ध्यान दें और डेंगू नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दें. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घरों में मौजूद कूलर, टायर इत्यादि में किसी भी हालत में पानी न जमने दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement