Advertisement

देहरादून में धामी सरकार का एक्शन, 31 अपंजीकृत मदरसों पर ताला, विरोध के बावजूद जारी कार्रवाई!

उत्तराखंड की धामी सरकार के आदेश पर प्रशासन ने विकासनगर-सहसपुर में 31 अपंजीकृत मदरसों को सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान मुस्लिम सेवा संगठन ने विरोध जताया, लेकिन प्रशासन ने नियमों के तहत मदरसों पर ताला जड़ दिया. एक मस्जिद भी सील की गई है. जांच जारी है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

कार्रवाई करती टीम. कार्रवाई करती टीम.
टीना साहू
  • देहरादून,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

उत्तराखंड की धामी सरकार के आदेश पर देहरादून के विकासनगर तहसील क्षेत्र और सहसपुर में अपंजीकृत मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को 12 और मदरसों को सील कर दिया. इससे पहले भी 19 मदरसों पर ताला लगाया गया था, जिससे कुल मिलाकर अब तक 31 अवैध मदरसों को बंद किया जा चुका है.

रमज़ान के दौरान कार्रवाई से नाराजगी

Advertisement

प्रशासन की इस कार्रवाई से समुदाय विशेष में भारी नाराजगी देखी जा रही है, क्योंकि रमज़ान के दौरान मदरसों को सील करना कई लोगों को अनुचित लग रहा है. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानून के दायरे में और सरकारी आदेशों के अनुसार की जा रही है.

यह भी पढ़ें: देहरादून: हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस का iPhone चोरी, रैपिडो चालक गिरफ्तार

संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया. एसडीएम ने बताया कि सरकारी आदेशों के तहत अवैध रूप से संचालित मदरसों को बंद करने की कार्रवाई की जा रही है.

कैसे हुई जांच और सीलिंग?

दरअसल, प्रशासन की टीम ने पहले मदरसों की जांच की, जिसमें पाया गया कि कई मदरसे बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे थे. इन मदरसों को नियमों के उल्लंघन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते सील कर दिया गया. जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है और यदि आगे और अपंजीकृत मदरसे मिलते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी.

Advertisement

विरोध के बावजूद कार्रवाई जारी

जब प्रशासनिक टीम मदरसों को सील करने पहुंची, तो मुस्लिम सेवा संगठन और कुछ अन्य स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया बावजूद इसके, प्रशासन ने कानून के मुताबिक कार्रवाई पूरी की. मदरसों के अलावा एक मस्जिद को भी प्रशासन ने सील कर दिया. हालांकि, अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मस्जिद पर किस कारण यह कार्रवाई की गई है.

आगे भी होगी सख्त कार्रवाई

विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने कहा, अब तक 31 अपंजीकृत मदरसों को सील किया जा चुका है और जांच अभी भी जारी है. अगर और भी मदरसे नियमों के विरुद्ध पाए जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि यह कदम शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और अवैध रूप से संचालित संस्थानों पर नियंत्रण के लिए उठाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement