
उत्तराखंड के जसपुर शहर में डायनासोर की तरह दिखने वाले वन्यजीव के अवशेष पाए गए. इस कंकाल की लंबाई दो फीट और ऊंचाई एक फीट बताई गई है. वहीं पुलिस ने कहा कि मिले अवशेषों का आकार डायनासोर की तरह है, लेकिन इसकी अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वो डायनासोर है या नहीं.
पुलिस ने बताया, 'लोगों ने कहा कि डायनासोर के अवशेष पाए गए. जब हम वहां पहुंचे तो हमने पाया कि मिले कंकाल का आकार डायनासोर की तरह है, लेकिन इसकी अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वो डायनासोर है या नहीं. उन्होंने कहा कि यह कुछ भी हो सकता है. हमने अधिकारियों को इसकी पुष्टि करने के लिए कहा है.'
कहां मिले अवशेष?
रविवार को जसपुर बिजली घर में 12 साल से बंद एसडीओ के कमरे की सफाई की जा रही थी. इस दौरान सफाई कर रहे युवक को कचरा निकालते वक्त एक बिजली उपकरण के नीचे कंकाल मिला. उसने इसकी सूचना बिजली कर्मियों को दी. कंकाल को देखकर सभी हैरान थे. बिजली कर्मियों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को बुलाया.