Advertisement

नशे में धुत थे डॉक्टर, पर्ची पर नहीं लिख सके दवा, अस्पताल प्रबंधन बोला- वो दवाई का असर था

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी में बच्चे का इलाज कराने पहुंचे कुछ लोग उस वक्त भड़क गए, जब उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को नशे में धुत पाया. इसके बाद डॉक्टर से उनकी बहस हो गई और वो वहां से बिना बच्चे का इलाज कराए ही वापस लौट आए.

नशे में धुत मिले डॉक्टर. नशे में धुत मिले डॉक्टर.
संजय सिंह राठौर
  • अल्मोड़ा,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. ताजा मामला अल्मोड़ा के जिला अस्पताल का है. जहां रात में बीमार होने पर अस्पताल पहुंच रहे मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. सरकारी अस्पताल में आधी रात को इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शराब के नशे में धुत पाए गए.  यह देखकर परिजन नाराज हो गए और बिना इलाज के ही वहां से मरीज को लेकर लौट गए. अब मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Advertisement

जिला अस्पताल में मंगलवार की रात को करीब डेढ़ बजे आपातकालीन स्थिति में बलवंत लाल अपने पांच साल के बेटे आरुष कुमार को लेकर पहुंचे. बच्चे को 103 डिग्री बुखार था. वो लोग इमरजेंसी में मरीज को उपचार करवाने ले गए तो वहां तैनात डाक्टर नशे में धुत मिला.

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की जुबान लडखड़ा रही थी और वह इतने नशे में था कि पर्ची पर दवाइयां भी नहीं लिख पा रहा था. इस पर जब मरीज के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की तो डॉक्टर ने धमकाते हुए कहा कि जो करना है कर लो. 

नशे में धुत डाक्टर को देखकर परिजनों से उसका विवाद भी हो गया. काफी देर बहस होने के बाद बच्चे की खराब हालत को देखते हुए परिवार के लोग उसे तुरंत दूसरे अस्पताल ले गए.

Advertisement

मरीज के साथ आए परिजनों में से किसी ने नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिस पर अब अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर सफाई दे रहे हैं.

प्रबंधन की तरफ से कहा जा रहा है कि इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह दवाई के नशे में थे. अस्पताल प्रशासन ने यह भी बताया कि डॉक्टर ने किसी से बदतमीजी और गाली गलौज नहीं की. बच्चे के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर पर कार्रवाई करने की अपील की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement