Advertisement

पिथौरागढ़: 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, बैग छीनकर हुआ था फरार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 35 लाख रुपये की हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. SP यादव ने बताया कि नीरज सार्की पहले भी एक आपराधिक मामले में वांछित था. 5 फरवरी 2025 को पिथौरागढ़ शहर में उसने एक बुजुर्ग से बैग छीन कर भाग गया था. नीरज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाश कर रही थी.

 सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पिथौरागढ़,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पुलिस ने गुरुवार को एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 116 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत करीब 35 लाख आंकी गई है. यह गिरफ्तारी नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पिथौरागढ़ की SP रेखा यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम नीरज सार्की (25 साल) है. उसके पास से 116.73 ग्राम हेरोइन और 2,190 नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने नीरज के खिलाफ NDPS (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

SP यादव ने बताया कि नीरज सार्की पहले भी एक आपराधिक मामले में वांछित था. 5 फरवरी 2025 को पिथौरागढ़ शहर में उसने एक बुजुर्ग से बैग छीन लिया था. नीरज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. पुलिस को उसका सुराग मुजमिल अंसारी से मिला, जो बैग छीनने के मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था.

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि नीरज सार्की का कोई बड़ा तस्करी नेटवर्क से संबंध तो नहीं है. उसके अन्य सहयोगियों की तलाश भी जारी है.  नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement