Advertisement

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 15 किलोमीटर दूर था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • ,
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • 11.27 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके
  • एक दिन पहले बागेश्वर में भी आया था भूकंप

कोरोना वायरस की महामारी के बीच प्रकृति एक के बाद एक झटके दिए जा रही है. देवभूमि उत्तराखंड में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके देवभूमि के तौर पर प्रसिद्ध पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस किए गए हैं. हालांकि, इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार के दिन यानी 9 जनवरी को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सबकुछ सामान्य चल रहा था. लोग अपने रोजमर्रा के जीवन में व्यस्त थे. इसी बीच 11.27 बजे अचानक धरती कांपने लगी. मारे भय के, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 15 किलोमीटर दूर था.

Advertisement

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह भी उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बागेश्वर में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई थी.

बता दें कि शुक्रवार की रात ओडिशा के बरहमपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement