Advertisement

उत्तराखंड में हरियाणा की रोडवेज बस ने हथिनी को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हो गई मौत

हल्द्वानी में हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की एक बस ने हथिनी को टक्कर मार दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वन अधिकारी ने बताया कि सुबह जब हाथियों का झुंड हाईवे पार कर रहा था तभी हथिनी बस की चपेट में आ गई.

उत्तराखंड में एक हथिनी की बस से टक्कर के बाद मौत उत्तराखंड में एक हथिनी की बस से टक्कर के बाद मौत
राहुल सिंह दरम्वाल
  • हल्द्वानी,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

उत्तराखंड में हल्द्वानी-दिल्ली नेशनल हाईवे पर परिवहन विभाग की बस से एक्सीडेंट में एक हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस नेशनल हाईवे पर अकसर हाथियों की आवाजाही बनी रहती है. कुछ दिनों पहले भी इन सड़कों से हाथियों के गुजरने के वीडियो सामने आए थे.  

हल्द्वानी के बेलबाबा के पास हथिनी को हरियाणा परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई. चोटिल हथिनी के पास हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया था. इस तरह के हादसे न केवल वन्यजीवों के लिए खतरनाक होते हैं, बल्कि मानव-जीव संघर्ष को भी बढ़ाते हैं. 

Advertisement

वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और डॉक्टर की टीम ने एक्सीडेंट में घायल हथिनी के इलाज शुरू कर दिया था, लेकिन काफी देर बाद हथिनी की मौत हो गई. यह पूरा मामला तराई केंद्रीय वन विभाग का है. डीएफओ यूसी तिवारी ने कहा हथिनी को हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर लगी थी. सुबह के समय हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था कि अचानक एक हथिनी रोडवेज की बस के सामने आ गई जिसमें उसको चोट लग गई और वह काफी घायल हो गई थी. डीएफओ ने बताया ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement