Advertisement

पौड़ी गढ़वाल में हाथियों के झुंड ने शख्स को कुचला, हाइवे के नीचे नाले में मिली लाश

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हाथियों के एक झुंड ने शख्स पर हमला कर उसकी जान ले ली. मृतक रोशन सिंह का शव हाइवे से नीचे एक नाले से बरामद किया गया. रोशन सिंह शुक्रवार शाम अपने गांव बैंणी जमारगढ़ी से पैदल डुगड्डा बाजार के लिए निकले थे. उनके गांव का रास्ता उस जगह से होकर गुजरता था जहां बड़ी संख्या में हाथी मौजूद थे. ग्रामीणों ने बताया उन्हें शराब पीने की आदत थी.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • पौड़ी गढ़वाल,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में वन विभाग के डुगड्डा रेंज में हाथियों के हमले में 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. डुगड्डा रेंज की एसडीओ मनिंदर कौर ने बताया कि मृतक रोशन सिंह शुक्रवार शाम को हाथी के हमले का शिकार हो गए. उनका शव शनिवार सुबह नेशनल हाइवे 534 से 600 मीटर नीचे एक नाले से बरामद किया गया.

Advertisement

हाथी ने ली शख्स की जान

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कौर ने कहा कि मृतक का गांव एक छोटे से पैदल मार्ग से नाले से जुड़ा हुआ है. प्रशासन ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, और सोमवार तक परिवार को दो लाख रुपये की सहायता राशि दे दी जाएगी.

पुलिस, वन विभाग और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने जब घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया, तो उन्होंने इलाके में हाथियों का एक बड़ा झुंड देखा. इस झुंड में कई हाथी और उनके बच्चे भी मौजूद थे. इसके बाद शव को कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया.

जानकारी के मुताबिक मृतक रोशन सिंह शुक्रवार शाम अपने गांव बैंणी जमारगढ़ी से पैदल डुगड्डा बाजार के लिए निकले थे. उनके गांव का रास्ता उस जगह से होकर गुजरता था जहां बड़ी संख्या में हाथी मौजूद थे. ग्रामीणों ने बताया उन्हें शराब पीने की आदत थी.

Advertisement

शुक्रवार रात जब वह घर नहीं लौटे, तो ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन रातभर खोजने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका. शनिवार सुबह ग्रामीणों ने वन विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी. काफी प्रयासों के बाद, शव को एनएच-534 से करीब 600 मीटर नीचे एक नाले में पाया गया. एसडीआरएफ टीम के प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि शव को बड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement