Advertisement

देहरादून में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में मॉनसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार से ही पूरे राज्य में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के कारण कुछ लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जबकि कुछ इलाकों में जल भराव के कारण बारिश आफत बन गई है. मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक बारिश की आशंका जताई है. 

प्रतिकात्मक फोटो प्रतिकात्मक फोटो
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

उत्तराखंड में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार से बादल पूरे प्रदेश में जमकर बरस रहे हैं. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन कुछ लोगों के लिए यह बारिश आफत बन गई है. 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में महज कुछ घंटों की बारिश ने ही नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है. जगह-जगह जल भराव ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं.

देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह से ही बारिश होने के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. गर्मी से परेशान स्थानीय लोगों के चेहरे बारिश देख खिल उठे पर कुछ जगहों पर ये बारिश आफत बन कर बरस रही है. कई जगहों पर महज कुछ घंटे की बारिश ने ही लोगों का बुरा हाल कर दिया है. 

Advertisement

बारिश के कारण सड़कों और चौराहों पर जबरदस्त जल भराव ने गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है. पैदल चलने वाले लोगों को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगो की मानें तो सरकार हर साल दावे करती है लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और होती है. ऐसे में नदी नालों के पास रहने वाले लोगों मे प्रशासन के इस रवैये पर खासी नाराजगी है. उनका कहना है कि बार-बार प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नही हो रही है.

वहीं जल भराव पर नगर निगम हर साल की तरह इस बार भी वही राग अलाप रहा है. देहरादून के मेयर ने कहा, 'अधिकतर नाले मई में ही साफ कर दिए गए हैं. इसके लिए बाहर से लोग बुलाये गए थे. कुछ जगहों पर अभी भी काम चल रहा है. कहीं से अगर समस्या आती है तो उसके लिए टीम तैयार है.'

Advertisement

नगर प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी दावे जरूर कर रहा है. लेकिन पहली बारिश ने ही उनके दावों की हवा निकाल दी है. ये तो महज मानसून का आगाज है. मौसम विभाग ने अभी एक हफ्ते तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है. प्रशासन की ओर से लोगो को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. खासतौर पर नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिये गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement