Advertisement

Video: टेंपररी पुल से उफनदी नदी पार करते लोग, उत्तराखंड की ये तस्वीर डरा देगी

Uttarakhand Flood: फ्लैश फ्लड के बाद अमलावा नदी (Amlawa River) भयंकर उफान पर है. देहरादून जिले का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग टेंपररी पुल (Temporary Bridge) से होकर उफनती नदी पार करते दिखाई दे रहे हैं.

Uttarakhand Flood: Amlawa River temporary bridge was damaged due to heavy rain Uttarakhand Flood: Amlawa River temporary bridge was damaged due to heavy rain
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

Uttarakhand Flood Updates: उत्तराखंड में कुदरत जहां रौद्र रूप दिखा रही है तो वहीं, लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहे हैं. देहरादून जिले का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग टेंपररी पुल (Temporary Bridge) से होकर उफनती नदी पार करते दिखाई दे रहे हैं. भारी बारिश के कारण टूटे हुए पुल के जरिए नदी पार करने की  ये तस्वीर दिल दहलाने वाली है.

Advertisement

बता दें फ्लैश फ्लड के बाद अमलावा नदी (Amlawa River) भयंकर उफान पर है. जरा सी चूक से जान तक जा सकती है. इसके बावजूद लोग नदी पार कराने की कोशिश कर रहे हैं.

उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे तमाम निचले इलाके बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए हैं. प्रशासन ने तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा है.

बता दें कि भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण उत्तराखंड से लेकर हिमाचल और जम्मू-कश्मीर तक भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं. वहीं, पहाड़ भी दरक रहे हैं. इसके बावजूद देहरादून के पास लोग जान जोखिम में डाल कर नदी पार करते नजर आए. दूसरी तरफ धर्मशाला में फ्लैश फ्लड (Flood)  ने तबाही मचा रखी है. नालों में उफान के साथ ही दरकते पहाड़ रास्ता रोक रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement