Advertisement

उत्तराखंड: कैलाश विजवर्गीय बोले- BJP के पास आज भी बहुमत है, मौका मिला तो सदन में साबित कर देंगे

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तराखंड में छाए राजनीतिक संकट पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर मौका मिले तो बीजेपी बहुमत साबित कर देगी.

सबा नाज़
  • नैनीताल,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तराखंड में छाए राजनीतिक संकट पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर मौका मिले तो बीजेपी बहुमत साबित कर देगी.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि 'बीजेपी 36 विधायकों को गवर्नर के सामने पेश कर चुकी है. कल भी हमारे पास बहुमत था, आज भी हमारे पास बहुमत है और मौका मिला तो फ्लोर पर बहुमत सिद्ध कर देंगे.'

Advertisement

हाई कोर्ट के बयान पर होगी बहस
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ नैनीताल हाई कोर्ट में दायर याचिका पर बुधवार को कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि राष्ट्रपति का आदेश राजा का फैसला नहीं है. इसकी समीक्षा हो सकती है. कोर्ट के इस बयान से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है. इस पर विजयवर्गीय ने कहा है कि आमतौर पर राष्ट्रपति के बयान पर कोई समीक्षा नहीं होती थी. लेकिन हाई कोर्ट ने ऐसा बयान दिया है तो इस पर बहस तो होगी ही.

विजयवर्गीय ने साधा कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने पूर्व की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार हिंदू लोगों को आतंकवादी घोषित करने की कोशिश में रहती है. विजयवर्गीय ने साध्वी प्राची और कर्नल पुरोहित का उदाहरण देकर कहा कि इन लोगों पर जांच हुए जिसमें इनके खिलाफ कुछ नहीं निकला. उन्होंने इशरत जहां मामले का भी जिक्र किया और मामले में षड्यंत्र रचने वालों को कोर्ट ले जाने की भी बात कही. इस मुद्दे पर उन्होंने सोनिया गांधी से माफी मांगने की भी बात कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement