Advertisement

रामलीला के मंचन के वक्त हरिद्वार जिला जेल से 2 कैदी फरार, अब पुलिस की 10 टीमें कर रहीं तलाश

जेल में हाई सिक्योरटी बैरक का निर्माण किया जा रहा है, इसकी निर्माण सामग्री पड़ी हुई थी, कैदियों ने वहां रखी सीढ़ी का इस्तेमाल किया और फरार हो गए. इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है. सीआईयू ,पीएसी समेत पुलिस की 10 टीमें कैदियों की तलाश कर रही हैं, साथ ही पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन भी चलाया है.

कैदी उस वक्त फरार हुए जब जेल में रामलीला का मंचन किया जा रहा था कैदी उस वक्त फरार हुए जब जेल में रामलीला का मंचन किया जा रहा था
मुदित अग्रवाल
  • हरिद्वार,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

हरिद्वार की जिला जेल से 2 कैदी देर शाम उस समय फरार हो गए, जब जेल में रामलीला का मंचन किया जा रहा था. कैदियों को पहले जेल में ढूंढा गया. जब वे जेल में नहीं मिले तो करीब 10 घंटे बाद जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने मौके का निरीक्षण किया. जेल से फरार एक कैदी पंकज हत्या के मामले में सजायाफ्ता है, जबकि दूसरा कैदी रामकुमार अपहरण के केस में ट्रायल कैदी है. इन दोनों के साथ एक और कैदी ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन वह उनके साथ भागने में सफल नही हो पाया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

बता दें कि जेल में हाई सिक्योरटी बैरक का निर्माण किया जा रहा है, इसकी निर्माण सामग्री पड़ी हुई थी, कैदियों ने वहां रखी सीढ़ी का इस्तेमाल किया और फरार हो गए. इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है. सीआईयू ,पीएसी समेत पुलिस की 10 टीमें कैदियों की तलाश कर रही हैं, साथ ही पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन भी चलाया है. 

SSP प्रमेंद्र सिंह ने कहा कि शुक्रवार शाम को करीब 7:30 बजे जेल में रामलीला मंचन किया जा रहा था. इसी का फायदा उठाकर दो कैदी रात करीब 8:30 बजे फरार हो गए. इसकी सूचना जेल प्रशासन द्वारा आज सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस को दी गई, तभी से टीमें सिटी और देहात क्षेत्र की लगातार चेकिंग कर रही हैं. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. हम जल्द कैदियों को पकड़ लेंगे. हम इसे चुनौती के तौर पर ले रहे हैं. 

Advertisement

फरार होने वाला एक कैदी पंकज, मंगलौर में एक हत्या के मामले में सजायाफ्ता है, जबकि दूसरा कैदी है रामकुमार, वह अपहरण के मामले में अंडर ट्रायल है अभी ट्रायल है. दोनों के साथ एक और आरोपी ने भागने की कोशिश की थी, हम लोग उससे पूछताछ कर रहे हैं. 

कैदियों को खोजने में पुलिस की 10 टीमें लगी हैं. सीआईयू यूनिट के साथ-साथ सभी टीमों को अलग-अलग टास्क देकर रवाना किया गया है. ये जांच का विषय तो है कि जब दोनों कैदी रात फरार हुए तो इसकी सूचना 10 घंटे बाद पुलिस को क्यों दी गई. इस पर भी जांच कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement