Advertisement

स्कूटी से जा रही बहनों के ऊपर गिरा विशाल पेड़, एक की मौत, दूसरी का हालत गंभीर

हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में गिरे एक विशाल पेड़ के नीचे दब जाने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों बहनें स्कूटी से जा रही थीं जब ये हादसा हुआ.

स्कूटी से जा रही बहनों पर गिरा पेड़, एक की मौत (सांकेतिक तस्वीर) स्कूटी से जा रही बहनों पर गिरा पेड़, एक की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • हरिद्वार,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

उत्तराखंड में हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में गिरे एक विशाल पेड़ के नीचे दब जाने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है.

एक बहन की मौके पर मौत

रानीपुर कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने कहा कि भगत सिंह चौक के पास दोपहिया वाहन पर इलाके से गुजर रही बहनों के ऊपर अचानक ही पेड़ गिर गया. उन्होंने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने बताया कि घायल महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आंचल के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला का नाम सोनिया है.

Advertisement

ऐसे ही हादसे में गई टीचर की जान

बता दें कि एक सप्ताह पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में ऐसा ही हादसा हुआ था. यहां के मीनापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय तालीमपुर के एक शिक्षक और शिक्षिका स्कूल जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अचानक एक पेड़ की डाल टूटकर उनकी चलती बाइक पर गिर गई. जिससे शिक्षिका विशाखा कुमारी की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें नाजुक स्थिति में ग्रामीणों द्वारा अस्पताल भेजा गया. घायल शिक्षक की पहचान शिवराहां मझौलिया के फूलबाबू राय के रूप में हुई है. वहीं, मृत शिक्षिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी.

यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शिक्षक अपनी बाइक से जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से एक ट्रक आ रही होती है. सामने से आ रहा ट्रक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराता है और पेड़ की डाल टूटकर सड़क से गुजर रहे बाइक पर जा गिरती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement