Advertisement

हरिद्वार: महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी यहां, 24 घंटे काम करेगा हेल्पलाइन नंबर

आईजी कुंभ संजय गुंज्याल का कहना है कि कुंभ मेला 2021 में गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन 1902 को शुरू किया गया है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये हेल्पलाइन नंबर बहुत मददगार रहेगा. हेल्पलाइन सही तरीके से काम करे इसके लिए राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गयी है.

हरिद्वार महाकुंभ  (फाइल फोटो) हरिद्वार महाकुंभ (फाइल फोटो)
मुदित अग्रवाल
  • हरिद्वार ,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST
  • हरिद्वार महाकुंभ के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
  • वाहन पार्किंग से लेकर रुट डाइवर्जन तक की जानकारी
  • 24 घंटे काम करेगा हेल्पलाइन नंबर

आप देश के किसी भी कोने में रहते हैं और हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ 2021 को लेकर कोई भी जानकारी चाहते हैं तो आपको बस एक नंबर पर डायल करना होगा. इसके जरिए ये भी जाना जा सकेगा कि कोरोना को लेकर किस तरह की गाइडलाइन्स हैं, और क्या एसओपी (स्पेशल ऑपरेशनल प्रोसीजर्स) लागू किए गए हैं.  

आपको ये सब जानने के लिए सिर्फ पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1902 नंबर पर डायल करना होगा. इसके लिए एक वैकल्पिक नंबर 01334-259300 भी दिया गया है जो कॉल को 1902 पर ही डाइवर्ट कर देता है.   

Advertisement

कुंभ मेला चलने तक ये हेल्पलाइन नंबर हर दिन 24 घंटे काम करेगा.  

आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने मंगलवार को कुम्भ मेला हेल्पलाइन नम्बर 1902 का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया.  

हेल्पलाइन नम्बर के जरिए श्रद्धालुओं को ये-ये जानकारी मिल सकेगी- 

रुट प्लान, रुट डाइवर्जन कहां-कहां है? 

वाहन पार्किंग कहां कहां है? 

घाटों की जानकारी 

रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है? 

 कोविड गाइडलाइंस और एसओपी क्या है? 

 उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं  

हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों से जुड़ी जानकारी  

हेल्पलाइन 1902 नम्बर पर संचार पुलिसबल के 2 उपनिरीक्षक और 12 हेड कॉन्स्टेबल/कॉन्स्टेबल दिन रात 24 घंटे की पारी में तैनात रहेंगे.  

कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. कुंभ  का पहला  शाही स्नान 11 मार्च को सम्पन्न हो चुका है ,आने वाले दिनों में 12 अप्रैल, 14 अप्रैल और 27 अप्रैल को शाही स्नान होने है. इसके  साथ ही देवभूमि के देवी देवताओं की देव डोलियां भी 25 अप्रैल को मां गंगा स्नान को पहुंचेंगे और इस दौरान कुंभ में लाखों मां गंगा के भक्तों का आगमन होगा, इसे सुगम ओर सुरक्षित बनाने के लिए तमाम इंतजाम किये गए हैं.

Advertisement

आईजी कुंभ संजय गुंज्याल का कहना है कि कुंभ मेला 2021 में गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन 1902 को शुरू किया गया है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये हेल्पलाइन नंबर बहुत मददगार रहेगा. हेल्पलाइन सही तरीके से काम करे इसके लिए राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गयी है. 

हेल्पलाइन 1902 के शुभारंभ के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संचार शमुकेश ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक संचार विपिन कुमार, रेवाधर मठपाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement