Advertisement

देहरादून में हैवानियत... नाबालिग बच्चियों से करता था रेप, कई दिनों से घर पर बना रखा था बंधक

उत्तराखंड के देहरादून से हरिद्वार जीआरपी की टीम ने गायब नाबालिग को ढूंढते हुए एक ऐसे शख्स तक पहुंच गई, जो बच्चियों को किडनैप करके अपने घर पर रखता था और फिर उसके साथ रेप करता था. पुलिस ने उसके घर से दो बच्चियों को बरामद किया है. एक हरिद्वार से गायब लड़की है और दूसरी लखनऊ से कुछ दिन पहले लापता हुई बहराइच की लड़की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सागर शर्मा
  • देहरादून,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

हरिद्वार पुलिस ने देहरादून से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो नाबालिग बच्चियों को किडनैप कर उसके साथ दुष्कर्म करता था. आरोपी अपने घर पर ही बच्चियों को बंधक बनाकर रखता था. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब हरिद्वार घूमने आई उत्तर प्रदेश की एक लड़की अचानक गायब हो गई. उसके बाद उत्तराखंड पुलिस एक-एक तार जोड़ते हुए आरोपी के घर तक पहुंच गई. वहां गायब लड़की के अलावा एक और लखनऊ से लापता नाबालिग को भी बरामद किया. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के हाथरस से अपने रिश्तेदार के साथ हरिद्वार घूमने आई एक लड़की रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गई. इसके बाद लड़की के साथ आए रिश्तेदार ने इसकी शिकायत जीआरपी में की. उसने बताया कि एक व्यक्ति खुद को रेल पुलिस कर्मी बनकर लड़की को पूछताछ करने बहाने अपने साथ ले गया और फिर गायब हो गया. 

लापता होने के बाद ही जीआरपी ने शुरू कर दी छानबीन
हरिद्वार में जीआरपी ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसके बाद मामले की छानबीन करते हुए जीआरपी की टीम आरोपी युवक और गायब हुई नाबालिग की तलाश करते हुए देहरादून पहुंच गई. 

देहरादून से बरामद हुई लड़की
देहरादून में जीआरपी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ जब आरोपी के घर पहुंची तो वहां हरिद्वार से गायब लड़की मौजूद थी. इसके अलावा एक और नाबालिग बच्ची भी वहां से बरामद हुई. उसे भी आरोपी ने लखनऊ से किडनैप किया था और पिछले एक महीने से उसके साथ रेप कर रहा था. आरोपी को न्यायिक हिरासत में पेश कर जेल भेजा गया. मामले में जांच जारी है

Advertisement

14 जून को हरिद्वार से गायब हुई थी लड़की
मामले को लेकर हरिद्वार जीआरपी एसपी सरिता डोभाल ने बताया कि 14 जून को हरिद्वार में एक शख्स जीआरपी के पास पहुंचा और उसने बताया की वह अपनी दोस्त के साथ हरिद्वार आया था जहां पर इंक्वारी करने की बात कह कर उसे एक युवक मिला युवक ने नाबालिक को धमकाया और उसे अपने साथ लेकर चला गया. छानबीन के बाद जीआरपी की टीम ने लड़की को देहरादून से बरामद किया है. बरामद लड़की ने बताया कि आरोपी युवक ने स्टेशन पर खुद को रेल पुलिस अफसर बताकर पूछताछ के नाम पर डराया और मुझे देहरादून लेकर आ गया. फिर बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया.

दूसरी लड़की को एक महीने से बनाए रखा था बंधक
सरिता डोभाल के अनुसार दूसरी लड़की भी यूपी की बहराइच की है. बहराइच में भी उसके गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज है. उस लड़की ने बताया कि उसके माता-पिता काफी गरीब हैं. वह लखनऊ घूमने आई थी. वहां से आरोपी ने उसे किडनैप कर लिया और यहां ले आया. यहां करीब एक महीने से उसके साथ रेप कर रहा था. सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी बेहद ही शातिर है और कितनी युवतियों के साथ इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी का आपराधिक इतिहास जीआरपी खंगालने में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement