Advertisement

उत्तराखंड में भारी बारिश से 52 की मौत, देर रात पहुंचे अमित शाह, आज हवाई सर्वे करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंच गए हैं. वो देर रात यहां पहुंचे और आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे. दोपहर 1 बजे शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

उत्तराखंड में दो दिन में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. (फोटो-PTI) उत्तराखंड में दो दिन में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. (फोटो-PTI)
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही
  • प्रभावित इलाकों का सर्वे करेंगे शाह
  • मौसम साफ होते ही चारधाम यात्रा शुरू

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राज्य में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर हैं. वो बुधवार रात ही यहां पहुंच गए थे और आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे. इसके बाद एक बैठक भी करेंगे और फिर दोपहर में ही दिल्ली के लिए निकल जाएंगे. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शाह सुबह 9 बजकर 45 मिनट से 11:30 बजे तक बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे. इसके बाद 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित गेस्ट हाउस में एक बैठक करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 

उत्तराखंड में अब तक 52 की मौत

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 28 लोगों की मौत अकेले नैनीताल में ही हुई है. अब भी 5 लोग लापता हैं और 17 घायल हैं. ज्यादातर मौतें घरों के ढहने से हुई हैं. 

उत्तराखंड में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 17 टीमें तैनात हैं. एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 1300 से ज्यादा लोगों को उधम सिंह नगर और नैनीताल से निकाल जा चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- उफनती नदियां, टूटते पुल और गिरते मकान... देखें-उत्तराखंड में तबाही के दहलाने वाले Videos

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नैनीताल में मंगलवार को 445 मिमी बारिश हुई थी. यहां ग्वाला नदी उफान पर है और इस वजह से यहां के काठगोदाम रेलवे स्टेशन का ट्रैक पूरी तरह डैमेज हो चुका है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैक को ठीक होने में 4 से 5 दिन का समय लगेगा. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश से बिजली और टेलीफोन कनेक्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. शहरों में थोड़ा सुधार कर लिया गया है, लेकिन गांवों में हालत अब भी खराब है. 

चारधाम यात्रा फिर से शुरू

वहीं, मौसम साफ होते ही चारधाम यात्रा को शुरू कर दिया गया है. चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि बद्रीनाथ यात्रा को अभी शुरू नहीं किया गया है क्योंकि लैंडस्लाइड की वजह से पिपलकोटी-जोशीनाथ-बद्रीनाथ हाइवे बंद है. हालांकि, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा शुरू कर दी गई है. मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद 18 अक्टूबर को अस्थायी तौर पर चारधाम यात्रा को रोक दिया गया- था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement