Advertisement

मुंह से चबाकर जिंदा सांप के कर दिए टुकड़े, वन्यजीव अधिनियम के तहत केस दर्ज

उत्तराखंड के नैनीताल में एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक युवक ने सांप को पकड़कर मुंह को कई बार चबाया और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. लोगों का कहना है कि जिस दौरान युवक ने सांप को खाया, उस दौरान वह नशे की हालत में था. युवक पर वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है.

सांप को चबाता युवक सांप को चबाता युवक
aajtak.in
  • नैनीताल,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

जिंदा सांप को खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इसकी जांच और वीडियो की सच्चाई जानने के लिए 'आजतक' की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की. इस दौरान पता चला कि यह वायरल वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र का है.

मामले में अब वन विभाग ने वायरल वीडियो में दिख रहे युवक के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही वीडियो में दिख रहे युवक की खोजबीन शुरू कर दी है. यह खौफनाक वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, लालकुआं में रेलवे भूमि पर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों को रेलवे और जिला प्रशासन की टीम मिलकर खाली करा रही थी. इस दौरान एक सांप निकल आया. इस दौरान अतिक्रमण टूटने से एक युवक बौखलाया गया. वह पहले ही नशे की हालत में था.

सांप को पकड़ कर उसके मुंह को चबा गया

उस युवक ने सांप को पकड़ लिया और गुस्से में उसे मुंह से चबाने लग गया. वायरल वीडियो में कुछ लोग युवक से यह खतरनाक स्टंट करने से मना कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग युवक को सांप को मार देने के लिए उकसा रहे हैं. 

मगर, युवक अपनी ही धुन में सांप को काट कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर देता है. थोड़ी देर बाद सांप की मौत हो गई. इस दौरान किसी युवक ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

थोड़ी देर बाद सांप की हो गई मौत

Advertisement

इस मामले में वन विभाग के रेंज अधिकारी चंदन ने बताया कि जिंदा सांप को चबाने का वीडियो वायरल हुआ है. उसके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि गनीमत रही कि सांप का जहर युवक के शरीर में नहीं गया और युवक बच गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement