Advertisement

उत्तराखंड में बारिश बनीं आफत! केदारनाथ हाइवे पर गिरे पेड़-फंसे लोग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

केदारनाथ हाइवे पर पेड़ और मलबा गिरने से हाइवे के दोनों तरफ स्थानीय लोग फंस गए हैं. वहीं काफी समय से हाइवे को खोलने का काम जारी है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Uttarakhand Weather Uttarakhand Weather
प्रवीण सेमवाल
  • रुद्रप्रयाग,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में इन दिनों भयंकर बारिश हो रही है. केदारनाथ घाटी में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण केदारनाथ हाइवे फट गया, जिसकी वजह से वहां वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई. इसके अलावा हाइवे पर पेड़ और मलबा भी गिर गया है और हाइवे के दोनों तरफ स्थानीय लोग फंस गए हैं. वहीं काफी समय से हाइवे को खोलने का काम जारी है.

उत्तराखंड में बारिश बनीं आफत 

आज सावन के पहले सोमवार के दिन सुबह से ही देहरादून में तेज बारिश हो रही है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड के बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री अपने कंधों पर पानी के बर्तनों में गंगाजल ले जाने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर उमड़ रहे हैं. 

Advertisement

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा केदारनाध धाम में 27 जुलाई तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इसलिए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह जारी की है. 

केदारनाथ यात्रा हुई प्रभावित

बता दें कि केदारनाथ में पहाड़ी का हिस्सा टूटकर गिरने से राजमार्ग को बंद करना पड़ा, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए जानें में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रास्ता बंद होने की वजह से कई लोग सड़क पर ही फंसे हुए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से मलबा साफ करने में भी बहुत दिक्कत हो रही है. प्रशासन ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को नदी-नालों के पास ना जाने की चेतावनी जारी की है. 

Advertisement

पहाड़ों में बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे फाटा के पास खाट में बार-बार बाधित हो रहा है. हाईवे पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. बंद होने के कारण दोनों छोरों पर यात्री और स्थानीय लोग फंसे रहे हैं. बीते देर रात बंद हुए राजमार्ग को सोमवार सुबह दसे बजे यातायात के लिए बहाल किया गया. हालांकि यहां पर लगातार पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement