Advertisement

उत्तराखंड में बड़ा बदलाव, 6 IPS अधिकारियों का तबादला

उत्तराखंड में सरकार के जरिए बड़ा बदलाव करते हुए कई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इन अधिकारियों में उत्तराखंड के 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल है, जिनका तबादला कर दिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी सरकार के जरिए प्रशासन ने बड़ा बदलाव करते हुए पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन अधिकारियों में उत्तराखंड के 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल है, जिनका तबादला किया गया है.

राज्य सरकार पहले भी कई प्रशासनिक और पुलिस अफसरों का तबादला कर चुकी है. 27 जून को सरकार के निर्देश पर शासन ने कई आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला किया था. तबादलों की इस लिस्ट में कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए थे.

Advertisement

पिछली ट्रांसफर लिस्ट में जिन जिलों के जिलाधिकारी बदले गए उनमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल और चंपावत शामिल है. देहरादून की जिम्मेदारी आईएएस सी रविशंकर, हरिद्वार की जिम्मेदारी दीपेंद्र चौधरी और टिहरी की जिम्मेदारी वी षणमुगम को सौंपी गई. इसके अलावा नैनीताल और चंपावत की जिम्मेदारी सविन बंसल और सुरेंद्र नारायण पांडे को दी गई.

जून में 25 आईएएस के अलावा नौ पीसीएस और सचिवालय सेवा के 3 अधिकारियों के पदभार भी बदले गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement