Advertisement

ऐसा माहौल बनाया गया जैसे जोशीमठ खतम हो जाएगा... तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

जोशीमठ की आपदा का मुद्दा भी सोमवार को लोकसभा में उठा. गढ़वाल से बीजेपी के सांसद तीरथ सिंह रावत ने जोशीमठ का मुद्दा उठाया और कहा कि ऐसा माहौल बनाया गया जैसे जोशीमठ खतम हो गया. उन्होंने कहा कि भयभीत होने जैसा कुछ नहीं है. हालात सामान्य हैं. 

लोकसभा में उठा जोशीमठ का मुद्दा (फाइल फोटो) लोकसभा में उठा जोशीमठ का मुद्दा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

जोशीमठ के अस्तित्व पर आए संकट का मुद्दा सोमवार को संसद में उठा. उत्तराखंड के गढ़वाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम के कारण, पानी रिसने के कारण भू-धंसाव हुआ. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इतना माहौल बनाया गया जैसे जोशीमठ खतम हो जाएगा, उसका अस्तित्व मिट जाएगा.

गढ़वाल के बीजेपी सांसद ने इसे सत्य से परे बताया और कहा कि जोशीमठ में कुछ होटल, घर में दरारें आई थीं. उन्होंने दावा किया कि जोशीमठ में जनजीवन सामान्य है. वहां अब भी पहले की तरह बाजार लग रहे हैं. तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्रीय कमेटी भी वहां गई थी और सिफारिशें सौंपी हैं जिनको लेकर कार्य किया जाएगा.

Advertisement

तीरथ सिंह रावत ने ये भी कहा कि उत्तराखंड सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि ये बातें इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि जब दो महीने बाद केदारनाथ यात्रा शुरू हो तब किसी तरह का भय का माहौल न बने. तीरथ सिंह रावत ने दावा किया कि जोशीमठ में हालात सामान्य हैं और भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश विधुड़ी ने अरविंद केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी के सांसद कुंवर पुष्पेंद्र पाल सिंह चंदेल ने अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाई. अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बिजली की बदहाली का मुद्दा उठाया.

Advertisement

गौरतलब है कि जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण सैकड़ों घरों में दरार आ गई थी. कई घर और होटल के बीच की दूरी कम हो गई थी और वे एक-दूसरे के अधिक करीब आ गए थे. राज्य सरकार ने उच्चस्तरीय कमेटी की सिफारिश के आधार पर इन्हें ध्वस्त कराने का निर्णय लिया और लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement