Advertisement

केदारनाथ ने ओढ़ी बर्फ की चादर, लुढ़का पारा, देखें सीजन की पहली बर्फबारी का वीडियो

Kedarnath Snowfall: केदारनाथ में गुरुवार को बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. लंबे वक्त के इंतजार के बाद वहां बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में चारों ओर बर्फ की मोटी चादर देखने को मिली. यहां पढ़िए आज कैसा रहेगा केदारनाथ का मौसम.

Kedarnath Snowfall (Representational Video) Kedarnath Snowfall (Representational Video)
प्रवीण सेमवाल
  • रुद्रप्रयाग,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

Kedarnath Snowfall Video: आखिरकार विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. लंबे इंतजार के बाद केदारनगरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. धाम में हुई बर्फबारी के बाद द्वितीय चरण में चल रहा पुनर्निर्माण कार्य भी रूक गया है. धाम में एक इंच से अधिक तक बर्फ गिरी है. हालांकि कल हुई बर्फबारी के बाद फिलहाल धाम में मौसम साफ हो गया है. 

Advertisement

दिसंबर का महीना चल रहा है और केदारनाथ में अबतक बर्फबारी नहीं हुई थी. लेकिन दिसंबर खत्म होते होते कल यानी 29 दिसंबर को केदारनाथ में बर्फबारी देखने को मिली. केदारनाथ में इन दिनों चार सौ से अधिक मजदूर पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे हुये हैं. सीमेंट का कार्य पहले ही बंद हो चुका है. अब बर्फबारी का दौर इसी प्रकार जारी रहा तो आने वाले समय में सभी मजदूर भी वापस लौट आएंगे. 

Kedarnath Weather Update

बर्फबारी के बाद केदारनाथ मंदिर परिसर बर्फ से ढ़का हुआ है. सफेद चादर में ढका केदारनाथ बहुत ही सुंदर लग रहा है. केदारनाथ में आज न्यूनतम तापमान -17 डिग्री वहीं, अधिकतम तापमान -11 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, कल यानी 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -17 डिग्री और अधिकतम तापमान -9 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. नीचे देखें केदारनाथ में हुई बर्फबारी की वीडियो.

Advertisement

केदारनाथ के अलावा, हिमाचल प्रदेश में भी कल यानी गुरुवार को बर्फबारी देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती में बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद कुल्लू पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को बर्फ वाले इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी. इसके साथ ही, श्रीगर में भी कल  सीजन की पहली बर्फबारी हुई. कल दोपहर के वक्त शुरू हुई बर्फबारी का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement