Advertisement

सीएम योगी बद्रीनाथ के लिए रवाना, पर्यटक आवास गृह का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बद्रीनाथ धाम में सोमवार को कार्यक्रम था. इसके लिए पूरी तैयारी की गई थी. लेकिन भारी बर्फबारी के चलते योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत बद्रीनाथ धाम नहीं पहुंच पाए.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- PTI) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- PTI)
कमल नयन सिलोड़ी
  • देहरादून,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • उत्तराखंड के दौरे पर हैं सीएम योगी
  • मंगलवार को पहुंचेंगे बद्रीनाथ धाम
  • पर्यटक आवास गृह का करेंगे शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दौरे पर हैं. सीएम योगी को बद्रीनाथ में यूपी सरकार के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करना है. योगी आदित्यनाथ को सोमवार को बद्रीनाथ पहुंचना था, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण वो नहीं पहुंच पाए. अब वे आज सुबह गोचर से बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बद्रीनाथ धाम में सोमवार को कार्यक्रम था. इसके लिए पूरी तैयारी की गई थी. लेकिन भारी बर्फबारी के चलते योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत बद्रीनाथ धाम नहीं पहुंच पाए.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पर्यटन आवास गृह का शिलान्यास अब मंगलवार को होगा. योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत  केदारनाथ में फंसे थे. सोमवार देर शाम को उन्हें गोचर लाया गया. अब यहीं से दोनों सीएम बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए. 

देखें- आजतक LIVE TV

उधर, बद्रीनाथ धाम में लगभग आधा फीट तक बर्फ जम चुकी है. भारी बर्फबारी के कारण तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ धाम पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

सोमवार सुबह से ही पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर इस कदर शुरू हुआ कि शाम तक थमने का नाम नहीं लिया. उत्तराखंड के चार धामों के कपाट अब बंद हो ही चुके हैं. 

40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का हो रहा निर्माण

जोशीमठ में स्थित बद्रीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी लागत करीब 11 करोड़ है. इसमें 40 कमरों के साथ रेस्टोरेंट, कॉन्फ्रेंस हाल, डोरमेट्री और पार्किंग की सुविधा होगी.

Advertisement

इस भवन का निर्माण गढ़वाल (उत्तराखंड) शैली के आर्किटेक्चर और ग्रीन बिल्डिंग के रूप में कराया जा रहा है. यह करीब दो साल में बनकर तैयार होगा. इसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाले पर्यटक ठहर सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement