Advertisement

अंकिता के परिजनों को सरकारी मुआवजे पर क्यों भड़के हुए हैं कुमार विश्वास

अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में उत्तराखंड के सीएम द्वारा परिजनों को 25 लाख रुपये का सरकारी मुआवजा दिए जाने पर जानेमाने कवि कुमार विश्वास भड़क गए हैं. उन्होंने सरकार से पूछा है कि जब ये कुकर्म किसी और ने किया तो उसकी संपत्ति बेचकर मुआवजा क्यों नहीं दिया गया?

सरकारी मुआवजे पर नाराज हुए कुमार विश्वास सरकारी मुआवजे पर नाराज हुए कुमार विश्वास
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मर्डर मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 25 लाख रुपये का सरकारी मुआवजा दिए जाने के ऐलान पर देश के चर्चित कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने सवाल उठाए हैं.

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर सरकार से पूछा है कि किसी राजनीतिक परिवार के लड़के द्वारा किए गए कुकर्मों के लिए जनता के पैसों से मुआवजा क्यों दिया जा रहा है.

Advertisement

कुमार विश्वास ने जनता के पैसौं से मुआवजा दिए जाने पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'पर क्यों? सत्ता के अहंकार में डूबे उस नीच दुर्योधन के कुकर्मों का मुआवज़ा टैक्स-पेयर के पैसे से क्यों दिया जाएगा? उस नराधम के रिसोर्ट और सम्पत्तियों की नीलामी करके इस बिटिया के परिजनों को सारा धन दिया जाए. अनाचार करें पॉलिटिकल परिवार के संरक्षण में पले बेलगाम लड़के और भरे जनता?' 

बता दें कि कुमार विश्वास अपने इस ट्वीट में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के परिजनों को मुआवजा देने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन जनता के पैसे से मुआवजा (सरकारी) देने के वो खिलाफ हैं.

कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट के जरिए ये कहा है कि अंकिता के परिजनों को मुआवजा आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट और अन्य संपत्तियों की नीलामी के जरिए दिया जाना चाहिए.

Advertisement

सीएम धामी ने किया मुआवजे का ऐलान

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश भी दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी. 

दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा: धामी

सीएम ने अंकिता की हत्या के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए कहा, मामले की एसआईटी जांच की जा रही है. निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी. मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा. 
 
उन्होंने कहा, अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने. पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement