Advertisement

उत्तराखंड: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत, निर्दलीय MLA उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग का मामला

पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को एक महीने से ज्यादा समय तक न्यायिक हिरासत में रहने के बाद मंगलवार को अदालत से जमानत मिल गई. उन पर खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग करने का आरोप था.

प्रणव सिंह चैंपियन (बाएं) और उमेश कुमार (दाएं)- फाइल फोटो प्रणव सिंह चैंपियन (बाएं) और उमेश कुमार (दाएं)- फाइल फोटो
aajtak.in
  • हरिद्वार,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को एक महीने से ज्यादा समय तक न्यायिक हिरासत में रहने के बाद मंगलवार को अदालत से जमानत मिल गई. उन पर खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग करने का आरोप था.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 26 जनवरी को चैंपियन और उनके समर्थकों ने सिंचाई विभाग परिसर में स्थित उमेश कुमार के कार्यालय पर गोलियां चलाई थीं. हालांकि, घटना के समय उमेश कुमार दफ्तर में मौजूद नहीं थे. इस मामले में चैंपियन पर हमला, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप लगाए गए थे. पुलिस ने जांच के बाद उनके खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी.

Advertisement

कैसे मिली जमानत?
चैंपियन के वकील राकेश सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास (धारा 109 BNS) का आरोप हटने के बाद उनकी जमानत का रास्ता साफ हुआ. जमानत के लिए 50,000 रुपये के दो मुचलके भरने होंगे, जिसके बाद वह बुधवार देर शाम जेल से रिहा हो जाएंगे.

अस्पताल में चल रहा है इलाज
गिरफ्तारी के बाद 27 जनवरी को चैंपियन और उनके 5 समर्थकों को जेल भेजा गया था. जेल में उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे अब तक इलाज करा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement