Advertisement

किन्नरों के बीच हुई ढाई करोड़ की अजीब डील, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ विवाद

देहरादून की चर्चित किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच चल रही इलाके की डील का एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ. जिसमें रजनी रावत रुपये और चेक से लेन देन करती दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच गृहस्थ महिला कविता जोशी का बताया जा रहा है.

किन्नरों के बीच हुई जमीन की ढाई करोड़ की डील किन्नरों के बीच हुई जमीन की ढाई करोड़ की डील
जगदीश पाण्डेय
  • बागेश्वर,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

उत्तराखंड के बागेश्वर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक स्थानीय महिला पर देहरादून की किन्नर नेता को ढाई करोड़ में इलाका बेचने का आरोप लागा है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय किन्नरों ने जिलाधिकारी और एसएसपी से शिकायत कर क्षेत्र में बाहरी किन्नरों के हस्तक्षेप पर रोक लगाने की मांग की है. 

Advertisement

किन्नरों के बीच हुई ढाई करोड़ की इलाके की डील

देहरादून की चर्चित किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच चल रही डील का एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ था. जिसमें रजनी रावत रुपये और चेक से लेन देन करती दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच गृहस्थ महिला कविता जोशी का बताया जा रहा है. स्थानीय किन्नर और कथित गुरू गद्दी की वारिस आरती किन्नर और उसके साथियों ने कहा कि वह लंबे समय से अपनी गुरु रेखा रानी के सानिध्य में बधाई मांगती रही हैं.

गुरु के निधन के बाद वह गद्दी की एकमात्र उत्तराधिकारी हैं. घटबगड़ वार्ड के पास गोमती नदी किनारे उनके गुरू की गद्दी है, जिसे उन्होंने अपने श्रम और जन सहयोग से स्थापित किया है.

Advertisement

कविता जोशी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोस की कविता जोशी, जो गृहस्थ महिला हैं, वो जबर गुंडों के साथ मिलकर किन्नरों को डराती है और वसूली के तौर पर कमाई गई रकम को अपने पास रख लेती है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement