
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. वह कल पत्नी साक्षी और बेटी जीवा संग अपने पैतृक गांव जैंती तहसील के ल्वाली (जिला अल्मोड़ा) पहुंचे. वहां कुछ घंटे गुजारने के बाद नैनीताल वापस लौट आए. नैनीताल में एमएस धोनी अपनी ऑडी कार में बैठकर निकले तो उनके साथ फोटो लेने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जुट गई. उन्होंने मास्क लगाया था, फिर लोगों ने कैप्टन कूल को पहचान लिया.
महेंद्र सिंह धोनी पंजाब नंबर की सफेद ऑडी और फॉर्च्यूनर सहित चार कारों के काफिले के साथ शुक्रवार की दोपहर 2 बजे नैनीताल के तल्लीताल स्थित लेक ब्रिज चुंगी से मल्लीताल की ओर लोअर माल रोड से गुजरे. इस दौरान माल रोड में काफी भीड़ थी. उन्हें पंगोट की ओर जाना था. माल रोड में सैलानियों ने उन्हें पहचान लिया. उनके प्रशंसको का हुजूम गाड़ी के आगे पीछे चलने लगा.
पत्नी साक्षी का जन्मदिन नैनीताल में मना सकते हैं धोनी
तल्लीताल से मल्लीताल तक लगे लंबे जाम के चलते उनकी गाड़ी भी काफी देर तक फंसी रही. लोगों ने गाड़ी के बाहर से ही धोनी की फोटो खींचनी शुरू कर दी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उनकी गाड़ी को जाम से बाहर निकाला. वह नैनीताल से पंगोट की ओर रवाना हो गए. वह अपनी पत्नी साक्षी का जन्मदिन नैनीताल में मना सकते हैं.
धोनी 20 नवंबर को पंतनगर हवाई अड्डे से रांची लौटेंगे
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना कार्यक्रम पूरी तरह गुप्त रखा था, बावजूद इसके लोगों ने उन्हें नैनीताल के प्रवेश द्वार लेक ब्रिज चुंगी पर ही उन्हें पहचान लिया. धोनी का नैनीताल से 13 किलोमीटर ऊपर स्थित पंगोट में रुकने का कार्यक्रम है. उनकी पत्नी साक्षी का 19 नवंबर को जन्मदिन है. एमएस धोनी 20 नवंबर को पंतनगर हवाई अड्डे से रांची लौटेंगे.