Advertisement

#MeToo: अकबर के बाद BJP में गिरा एक और विकेट, यौन शोषण में फंसे नेता की छुट्टी

बीजेपी की ये महिला कार्यकर्ता पिछले 6 महीने से इंसाफ के लिए गुहार लगा रही थी, लेकिन इतने दिनों तक इसकी फरियाद नहीं सुनी गई. पीड़िता भाजपा प्रदेश कार्यालय में काम करती थी वहीं पर इसका परिचय संजय कुमार से हुआ था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

पिछले एक महीने में #MeToo मूवमेंट में बीजेपी के नेताओं का विकेट गिरा है. केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता संजय कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. संजय कुमार उत्तराखंड बीजेपी के महामंत्री (संगठन) थे. पार्टी की ही एक महिला कार्यकर्ता ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. लगातार हो रहे विरोध के बाद आखिरकार यह मामला आला हाई कमान तक पहुंचा, जिसके बाद शनिवार सुबह को दिल्ली में हाई कमान ने उन्हें तलब किया था. इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है.

Advertisement

6 महीने से गुहार

बीजेपी की ये महिला कार्यकर्ता पिछले 6 महीने से पार्टी के पदाधिकारियों के आगे इंसाफ की गुहार लगा रही थी लेकिन किसी ने भी इसकी फरियाद नहीं सुनी. पीड़िता भाजपा प्रदेश कार्यालय में काम करती थी वहीं पर इसका परिचय संजय कुमार से हुआ था. हालांकि पीड़िता ने थाने में अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है.

मोबाइल में सबूत

बीजेपी की इस महिला कार्यकर्ता के पास संजय कुमार से जुड़े कई सबूत थे. महिला का आरोप है कि बीजेपी की एक महिला पदाधिकारी ने उससे ये मोबाइल छीन लिया. पीड़िता का दावा है कि उसके पास इस केस से जुड़े ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी हैं.

निकाय चुनाव का डर

जब संजय कुमार पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे तो पार्टी भीतर ही उनके खिलाफ आवाज उठने लगी. पार्टी के भीतर उनकी छवि को लेकर मंथन भी हुआ. पिछले दिनों उत्तराखंड बीजेपी की बैठक हुई थी जिसमें उनको हटाने को लेकर चर्चा हुई थी.

बता दें कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर है. बीजेपी इस चुनाव की जोर-शोर से तैयारी कर रही है. बीजेपी को डर है कि अगर चुनाव में ये मुद्दा उछल गया तो पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. लिहाजा पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. फिलहाल बीजेपी इस केस की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement