Advertisement

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मुसीबत बढ़ाएगी मॉनसून की बारिश! इन जिलों में रेड अलर्ट, सरकार से लेकर NDRF तक सब एक्टिव

मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 3 जुलाई 2024 को देहरादून, अल्मोडा, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अधिकांश स्थानों पर तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना जताई है. आइए जानते हैं उत्तराखंड के मौसम का हाल.

Uttarakhand Weather Uttarakhand Weather
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट घोषित किया है. उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में 4 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए यह अलर्ट जारी हुआ है. मॉनसून की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार, 2 जुलाई को बैठक ली है. इसमें सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. इसके साथ ही चिकित्सा विभाग को भी अलर्ट रहने और डॉक्टरों व एम्बुलेंस को तैनात करने के लिए कहा है.

Advertisement

मौसम विभाग ने आज (बुधवार), 3 जुलाई को देहरादून, अल्मोडा, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अधिकांश स्थानों पर तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना जताई है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की फोर्स अलर्ट पर हैं. पीडब्ल्यूडी ने अवरुद्ध सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी और पोकलैंड मशीनें तैनात करने को भी कहा है. इसके साथ ही सीएम धामी ने रंजीत सिन्हा की जगह विनोद कुमार सुमन को उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का नया सचिव नियुक्त किया है.

देहरादून में बारिश का अलर्ट

Uttarakhand Weather Forecast

मॉनसून की बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के बीच आज तक की टीम मालदेवता पहुंची, जहां पिछले साल बारिश ने हाहाकार मचाया था. शांत दिखने वाली सॉन्ग नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है और मालदेवता घाटी में लगातार बादल छाए हुए हैं. वहीं, सॉन्ग नदी में मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी के बावजूद भी लोग नहा रहे हैं और नदी किनारे हो रहे कंस्ट्रक्शन पर भी कोई जांच नहीं की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Weather Update: महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में 6 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून में कल हुई बारिश के बाद रायपुर के महाराणा प्रताप चौक के पास के क्षेत्र में जबरदस्त जलभराव हुआ, जिसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही लंबा जाम भी लगा. तेज बारिश के बाद जलभराव के कारण घर और दुकान जलमग्न हो गए हैं, जिसकी वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया.

 

आज तक से बातचीत में लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और नगर निगम की लापरवाही के कारण नाले ब्लॉक हो गए हैं. जिस वजह से पानी घरों में और दुकानों में घुस आया है. सड़क पर ढलान की समस्या है, उसको भी सही नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से हर बारिश में ऐसी ही स्थिति पैदा होती है. उधर रायपुर के ही एक दूसरे क्षेत्र में तेज बारिश के बाद नाले भी उफान पर हैं जिसकी वजह से रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है, लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement