Advertisement

सिर्फ 44 दिन में गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंचे 9 लाख से अधिक यात्री, पिछले साल से 16 प्रतिशत ज्यादा

10 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही इस बार 44 दिनों के भीतर रिकॉर्ड संख्या में कुल 901758 यात्रियों का आगमन हो चुका है. जबकि इन दोनों धामों में यात्रा के शुरुआती 44 दिनों के भीतर वर्ष 2022 में 659061 तथा वर्ष 2023 में 778257 तीर्थयात्री पहुंचे थे.

गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 9 लाख के पार पहुंची गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 9 लाख के पार पहुंची
ओंकार बहुगुणा
  • देहरादून,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:26 AM IST

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा नौ लाख की संख्या को पार कर गया है. चारधाम यात्रा शुरू हुए 44 दिन की अवधि बीत चुकी है और इस दौरान जिले के दोनों धामों में पिछले साल की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत और वर्ष 2022 की तुलना में लगभग 37 प्रतिशत अधिक यात्रियों का आगमन हुआ है.

Advertisement

जिले में चारधाम यात्रा सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है. गत 10 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही इस बार 44 दिनों के भीतर रिकॉर्ड संख्या में कुल 901758 यात्रियों का आगमन हो चुका है. जबकि इन दोनों धामों में यात्रा के शुरुआती 44 दिनों के भीतर वर्ष 2022 में 659061 तथा वर्ष 2023 में 778257 तीर्थयात्री पहुंचे थे.

2022 और 2023 की तुलना में बढ़े यात्री

इस बार यात्राकाल के शुरुआती 44 दिनों के भीतर यमुनोत्री में 442186 तथा गंगोत्री में 459572 श्रद्धालु आ चुके हैं. यमुनोत्री आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इस बार वर्ष 2022 (285272) की तुलना में 55 प्रतिशत और वर्ष 2023 (368109) की तुलना में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि आंकी गई है.

इसी तरह गंगोत्री में भी इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में वर्ष 2022 (373789) की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत और वर्ष 2023 (410148) की तुलना में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. इन दोनों धामों में इस बार तीर्थयात्रियों को लेकर 80128 वाहनों का आगमन हुआ है जो वर्ष 2022 (56973) की तुलना में 40.64 प्रतिशत अधिक तथा वर्ष 2023 (71053) की तुलना में 12.77 प्रतिशत अधिक है.

Advertisement

रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन के साथ ही जिले में चारधाम यात्रा सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित हो रही है. इस बार अधिक संख्या में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए प्रशासन के द्वारा यात्रा रूट और पड़ावों पर अतिरिक्त यात्री सुविधाओं को जुटाया गया है.

यात्रियों के लिए बढ़ाई गईं स्वास्थ्य सुविधाएं

चारधाम यात्रा को लेकर इस बार स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों, मेडिकल रिलीफ पोस्ट, स्वास्थ्य मित्रों और मोबाइल मेडिकल टीमों की तैनाती करने के साथ ही दोबाटा-बड़कोट और हीना में स्थापित स्क्रीनिंग सेंटर में नियमित रूप से तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. जिले में अभी तक 389997 तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और 24437 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement