Advertisement

देहरादून: आग का गोला बन गई चलती हुई मर्सिडीज, कार सवारों ने ऐसे बचाई जान

उत्तराखंड के देहरादून में एक चलती हुई मर्सिडीज कार में आग लग गई. उसमें सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. उनके कार से बाहर निकलते ही कार से भयानक लपटें उठने लगी थी. ये कार हरियाणा के एक कारोबारी की थी.

धूं-धूं कर जलने लगी मर्सिडीज कार धूं-धूं कर जलने लगी मर्सिडीज कार
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चलती मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई. उसमें सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. चंद मिनटों में गाड़ी जलकर खाक हो गई. घटना देर रात लगभग 9:30 बजे मसूरी मैगी प्वाइंट पर हुई. 

रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा नंबर की कार जैसे ही मसूरी मैगी प्वाइंट के पास पहुंची उसमें आग लग गई और अचानक से धुंआ उठने लगा. जैसे ही कार चालक गाड़ी से बाहर उतरे धुंए ने आग का विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई. 

Advertisement

गनीमत ये रही कि कोई आग की चपेट में नहीं आया. मौके पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग किन कारणों से लगी है इसका पता लगाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक जिस गाड़ी में आग लगी वो हरियाणा के झज्जर के रहने वाले अमित कुमार की है. जिस वक्त कार में आग लगी उसमें 4 लोग सवार थे. अमित कुमार ने घटना को लेकर बताया कि वो हरियाणा के झज्जर में एक व्यवसायी हैं और मसूरी घूमने आए थे. 

उन्होंने कहा कि वापस हरयाणा लौटते समय  मसूरी के मैगी प्वाइंट के पास ऋषि आश्रम के सामने गाड़ी में ओवर हीट होने से आग लग गई. हमने अभी मर्सिडीज से संपर्क नहीं किया है. इश्योरेंस और पुलिस तफ्तीश के लिए दस्तावेज जमा कर दिया है. 

Advertisement

इससे पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जहां एक कार में अचानक आग लग गई थी जिसके बाद उसमें सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. यह घटना आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर हुई थी.

काली पहाड़ी के गोविंद नगर में एक मारुति कार में अचानक आग लग गई जिसके बाद गाड़ी धू-धू करके जलने लगी थी. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement