Advertisement

नैनीताल के जंगलों में चार दिन से लगी है आग, सेना के बाद अब NDRF भी उतरी

उत्तराखंड के जंगल में चार दिन से भीषण आग लगी है. इस पर काबू करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसके बाद भी आग पर बढ़ती जा रही है. पहले आग बुझाने के काम में सेना को लगाया गया था. बढ़ती आग को देख अब NDRF की टीम को भी इस काम में लगाया जा रहा है. आग बुझाने को लेकर सरकार की ओर से तमाम प्रयास किये जा रहे हैं.

नैनीताल के जंगलों में लगी आग नैनीताल के जंगलों में लगी आग
अंकित शर्मा
  • नैनीताल,
  • 28 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

उत्तराखंड केनैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए अब सेना के बाद  NDRF की टीम को भी लगाया गया दिया गया है. एनडीआरएफ नैनीताल के मनोरा रेंज,भवाली,भीमताल समेत आसपास के क्षेत्र के जंगलों में लगी आग को नियंत्रित करने का काम करेगी.

जानकारी देते हुए नैनीताल मनोरा रेंज के रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया जंगलों के कई हिस्सों में अभी भी विकराल आग लगी हुई है. इसे नियंत्रित किए जाने के लिए गदरपुर सेंटर से एक प्लाटून एनडीआरएफ को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है. गदरपुर से नैनीताल पहुंची टीम को रानी बाग वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर पर असेंबल किया गया. इसके बाद टीम को दो हिस्सों में बांटकर नैनीताल और  भवाली के लिए भेजा गया है जो दुर्गम क्षेत्रों में लगी आग को बुझाने का काम करेंगे.
 
चार दिनों से जंगल में लगी है आग
बताते चलें कि बीते चार दिनों से नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों में तेज आग लगी हुई है. इसे बुझाने के लिए वन विभाग दमकल कर्मी समेत अब तक भारतीय वायु सेना का सहारा लेना पड़ा. वहीं अब एनडीआरएफ को भी आग बुझाने के काम में लगाया गया है. जंगल की आग से अब तक पहाड़ों के हजारों हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर राख हो गए हैं.

Advertisement

अलर्ट मोड पर राज्य सरकार
जंगलों में तेजी से बढ़ी आग से निपटने के लिए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आग पर नियंत्रण पाए जाने को लेकर राज्य सरकार से एनडीआरफ की मांग की थी. जिलाधिकारी की मांग पर राज्य सरकार ने गदरपुर सेंटर से एनडीआरएफ की टीम को नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए भेजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement