Advertisement

Ujjain: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए RFID बैंड से होगी एंट्री, ठगी और भीड़ पर लगेगी लगाम

महाकाल मंदिर में भस्म आरती दर्शन के लिए अब आरएफआईडी बैंड का इस्तेमाल शुरू किया गया है. यह नई व्यवस्था ठगी और अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए की गई है. कलेक्टर नीरज सिंह ने इसका निरीक्षण किया और इसे पारदर्शी और सुरक्षित बनाने का प्रयास बताया. इसके साथ ही प्रवेश संख्या का सटीक रिकॉर्ड रखा जा सकेगा, जिससे भीड़ को नियंत्रण करना होगा. 

महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए RFID बैंड से होगी एंट्री महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए RFID बैंड से होगी एंट्री
संदीप कुलश्रेष्ठ
  • उज्जैन,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

उज्जैन में महाकाल मंदिर में नए नियम लागू किए गए है. आधुनिकता की तरफ कदम बढ़ाते हुए श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर में भस्म आरती दर्शन के लिए शुक्रवार से नई व्यवस्था लागू की गई. अब श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश के लिए रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) बैंड का उपयोग करना होगा.

इस व्यवस्था का उद्देश्य अनाधिकृत प्रवेश, ठगी, और दलाली को रोकना है. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज सिंह ने नई व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि आरएफआईडी बैंड से पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और श्रद्धालुओं की जानकारी सुरक्षित रूप से दर्ज की जाएगी. अब महाकाल, महालोक, मानसरोवर भवन से जनरल और अवंतिका द्वार पर श्रद्धालुओं के मोबाइल नंबर बताने पर रिस्ट बैंड पर QR कोड प्रिंट कर तत्काल श्रद्धालुओं को दिया जाएगा.

Advertisement

महाकाल मंदिर में RFID बैंड का इस्तेमाल होगा

मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि भस्म आरती में अपात्र लोगों के प्रवेश की शिकायतें अक्सर मिलती थीं. नई व्यवस्था से बिना टिकट वालों और दलालों की गतिविधियों पर रोक लगेगी. इसके साथ ही, प्रवेश संख्या का सटीक रिकॉर्ड रखा जा सकेगा, जिससे भीड़ को नियंत्रण करना होगा. 

आरएफआईडी बैंड से पारदर्शिता आएगी

आरएफआईडी बैंड कागज से बने हैं और एक बार उपयोग के बाद अनुपयोगी हो जाएंगे. भविष्य में मुख्य द्वार पर फ्लैप बैरियर लगाए जाएंगे, जो इन्हीं बैंड के जरिए खुलेंगे. यह तकनीक एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों पर उपयोग में लाई जाती है और इसे प्रायोगिक रूप से मंदिर में लागू किया गया है. श्रद्धालुओं ने इस नई व्यवस्था की सराहना की है और इसे मंदिर में दर्शन के अनुभव को और बेहतर बनाने वाला कदम बताया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement