Advertisement

रुद्रप्रयाग: नए साल का जश्न मनाने चोपता पहुंचे हजारों पर्यटक, चमोली के 65 गांव बर्फ से ढके

रुद्रप्रयाग के चोपता में बर्फबारी के बीच नववर्ष का जश्न मनाने के लिए हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चैन लगे वाहनों की शटल सेवा शुरू की है. पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेते हुए खुशी मना रहे हैं. पिछले दो दिनों में चोपता में करीब तीन हजार पर्यटक पहुंच चुके हैं. पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को जगह-जगह तैनात किया गया है.

नए साल का जश्न मनाने चोपता पहुंचे पर्यटक नए साल का जश्न मनाने चोपता पहुंचे पर्यटक
प्रवीण सेमवाल
  • रुद्रप्रयाग,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड का मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाला चोपता पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है. हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद नववर्ष मनाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. देश-विदेश से आए पर्यटक यहां के बर्फीले मौसम और प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद ले रहे हैं.

चोपता और दुगलबिट्टा इलाके में जमी बर्फ और फिसलन भरी सड़कों के कारण पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रहलाद कोंडे ने बताया कि चोपता तक पहुंचने के लिए शटल सेवा शुरू की गई है. बाहरी वाहनों को दुगलबिट्टा और बनियाकुण्ड में सुरक्षित पार्किंग में रोका जा रहा है. इसके बाद पर्यटकों को जंजीर (चैन) लगे स्थानीय वाहनों से चोपता भेजा जा रहा है.

Advertisement

नया साल मनाने चोपता पहुंचे पर्यटक

पिछले दो दिनों में चोपता में करीब तीन हजार पर्यटक पहुंच चुके हैं. पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को जगह-जगह तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. वाहन चेकिंग लगातार जारी है और पर्यटकों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.

स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिले

पर्यटकों की भीड़ से स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं. चोपता को पक्षियों का स्वर्ग भी कहा जाता है और यहां 240 से अधिक प्रजातियों के पक्षी देखे जाते हैं. ऐसे में पक्षी प्रेमी भी बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. चमोली जिले में 65 गांव बर्फबारी से ढंक गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement