Advertisement

आजादी के 75 साल बाद भी इस गांव में नहीं पहुंच पाई बिजली और सड़क, अंधेरे में रहते हैं लोग

आजादी के 75 साल पूरे हो जाने के बाद भी उत्तराखंड में ऐसा गांव है जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है. इस गांव के लोग आज भी बिजली और सड़क जैसी बुनियादी चीजों के लिए तरस रहे हैं. शाम के 6 बजते ही ये लोग जंगली जानवरों के डर से अपने घरों में दुबक जाते हैं.

इस गांव में अभी तक नहीं पहुंच पाई है बिजली इस गांव में अभी तक नहीं पहुंच पाई है बिजली
जगदीश पाण्डेय
  • बागेश्वर,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

देश की आजादी के बाद सरकार ने देश के कोने-कोने तक बिजली पहुंचा दी है, लेकिन उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में आज भी ऐसा एक गांव है जहां के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं क्योंकि वहां अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है.

बागेश्वर के पिंडर घाटी में एक ऐसा गांव है जहां आज भी बिजली लोगों के लिए सपने के पूरा होने जैसा ही है. पिंडर घाटी के जैकुनी के ग्रामीण आज भी मोमबत्ती और दिया जलाकर रात काटने को मजबूर है.

Advertisement

सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब बच्चों को पढ़ाई करनी होती है. बिजली नहीं होने से गांव के लोग शाम 6:00 बजे ही घरों में दुबक जाते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में  भालू का आतंक रहता है.

बागेश्वर जनपद की कपकोट विधानसभा के जैकुनी गांव में बिजली व्यवस्था नहीं होने से आज भी लोग परेशान हैं. आज तक के सहयोगी चैनल उत्तराखंड तक से बात करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव के लिए पैदल रास्ता तक नहीं बन पाया है और गांव में बिजली भी नही हैं.  फोन नेटवर्क भी नहीं होने से लोगों को एक दूसरे से संपर्क करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

जैकुनी गांव में आज तक न तो फोन नेटवर्क है और न ही बिजली ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां के लोग कैसे अपना जीवन बसर करते होंगे.

Advertisement

गांव की दिक्कतों को लेकर एक छात्र ने बताया कि यहां पर्यटक भी घूमने आते हैं क्योंकि यह अंतिम गांव है लेकिन फिर भी यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement