Advertisement

उत्तराखंड: गंगोत्री हाइवे पर पहाड़ से गिरे पत्थर ने ली 1 शख्स की जान, महिला लापता और कई लोग घायल

उत्तराखंड के गंगोत्री हाइवे पर दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि महिला लापता है. पहाड़ों से पत्थर गिरने की वजह से काम कर रहे 12 मजदूर भी घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटना लगातार हो रही है. इस वजह से कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हेलीकॉप्टर से लाकर एम्स में भर्ती कराया गया है.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
ओमकार
  • देहरादून,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक महिला लापता हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोपहर 12.20 बजे हुई इस घटना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के चार मजदूरों सहित कुल बारह अन्य लोग भी घायल हो गए.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि घायलों को हर्षिल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उनमें से दो गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें हेलीकॉप्टर से एम्स, ऋषिकेश लाया गया.

अधिकारियों ने बताया कि मौके पर ही मरने वाले की पहचान जिले के भटवारी इलाके के सैंज गांव के निवासी अखिल सिंह (18) के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि लापता महिला मजदूर की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है.

सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान और आपदा प्रबंधन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.
अधिकारियों ने बताया कि सड़क के निचले हिस्से में दीवार निर्माण में लगा बीआरओ का एक ट्रक इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पत्थर गिरने से एक जेसीबी मशीन, एक पानी का टैंकर, एक निजी बोलेरो वाहन, एक मारुति 800 कार और एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. इलाके में अभी भी पहाड़ियों से रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं, जिसके कारण लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर से अपने वाहन हटाने के लिए कहा गया है. घायलों में चार मजदूर और दो परिवारों के सात सदस्यों के अलावा एक अन्य शामिल है.

अधिकारियों ने बताया कि एक परिवार देहरादून जिले के कालसी का था, जिसके सदस्यों की पहचान सुभाष वॉनियाल (40), उनकी पत्नी बीना (38) और उनके बेटे दिव्यांशु (18) और हिमांशु (16) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के दूसरे परिवार के सदस्यों की पहचान मीरा (35) और उनकी बेटियों विशाखा और राधा के रूप में की गई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement