Advertisement

चारधाम यात्रा 2023: शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए इसका पूरा प्रॉसेस

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए इस बार पहले दिन से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. यात्रा पर आने वाले यात्रियों को आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. केदारनाथ धाम में पहले ही दिन से ही शुरू होगी टोकन व्यवस्था, ताकि यात्रियों को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़े.

गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल, केदारनाथ के 25 अप्रैल बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल, केदारनाथ के 25 अप्रैल बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे.
प्रवीण सेमवाल
  • रुद्रप्रयाग ,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. चारधाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यात्रा पर आने वाले यात्री टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल ऐप के अलावा ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस बार गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खोले जाएंगे, जबकि केदारनाथ के 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को दर्शन करने के लिए घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार पहले ही दिन से टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है. टोकन सिस्टम लागू होने से कम समय में अधिक यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन कराए जाएंगे.

पिछली बार बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को लौटना पड़ा था  

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध हो गई है. जो यात्री बिना रजिस्ट्रेशन के आएंगे, उन्हे दर्शन करने में दिक्कतें हो सकती हैं. पिछली बार की यात्रा में हजारों यात्री ऐसे थे, जो बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचे थे और उन्हें आधे रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा था. 

Advertisement

इन तरीकों से यात्री करवा सकते हैं पहले से रजिस्ट्रेशन  

यात्रियों को कोई दिक्कतें न हो, इसके लिये दो माह पहले से ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. यात्री टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल एप के अलावा https//registrationaldtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस बार यात्रियों को मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है. यात्री 8394833833 मोबाइल नंबर पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 

टोकन सिस्टम लागू होने से जल्दी होंगे केदारनाथ के दर्शन 

वहीं, दूसरी ओर इस बार केदारनाथ धाम में यात्रा के पहले ही दिन से टोकन व्यवस्था लागू होगी. जब यात्रियों का नंबर आएगा, तभी वे दर्शन कर पाएंगे. टोकन व्यवस्था लागू होने से केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए लंबी लाइन नहीं लगेगी. इसके अलावा कम समय में अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन करेंगे. इससे यात्रियों को दर्शन करने में सहूलियत मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement