Advertisement

Uttarakhand: पौड़ी गढ़वाल में मां के सामने ही 5 साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार, जंगल में मिला शव

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के एक गांव में एक गुलदार पांच साल के बच्चे को उसकी मां के सामने ही उठा ले गया. अगले दिन जंगल में बच्चे का शव मिला. ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार एक हफ्ते से गांव में ही देखा जा रहा था.

गुलदार. (Representational image) गुलदार. (Representational image)
aajtak.in
  • पौड़ी गढ़वाल,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • पौड़ी गढ़वाल पैठानी के बड़ेथ गांव की घटना
  • अंधेरा होने की वजह से ढूंढने में हुई परेशानी

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पैठाणी के बड़ेथ गांव में 5 वर्षीय बच्चा अपनी मां के पीछे गौशाला जा रहा था, तभी एक गुलदार उसे उठा ले गया. ग्रामीणों ने शोर भी मचाया, लेकिन गांव में लाइट न होने के कारण गुलदार अंधेरे में बच्चे को लेकर जंगल की ओर चला गया.

रातभर ग्रामीणों ने टॉर्च से बच्चे की खोजबीन की. पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम और पुलिस ने सर्चिंग भी की, लेकिन देर रात तक बच्चे का पता नहीं लगा. शुक्रवार सुबह वन विभाग और पुलिस कर्मियों को जंगल में बच्चे का शव मिला.

Advertisement

गुरुवार की शाम हुई इस घटना के बाद धुंध और अंधेरा होने की वजह से ग्रामीण भी जंगल में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चा तीन बहनों का इकलौता भाई था. इस घटना के बाद बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

गुलदार पिछले एक हफ्ते से पैठाणी क्षेत्र में देखा जा रहा था. इसके बावजूद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने के कारण भी बच्चे को ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इलाके में यदि बिजली होती तो यह घटना नहीं घटती.

क्षेत्रीय विधायक और मंत्री धन सिंह रावत ने घटना की जानकारी के बाद वन विभाग के अधिकारियों और जिला अधिकारी को फोन कर घटना की जानकारी ली थी. मंत्री धन सिंह रावत ने वन विभाग की लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार लगाई और अलग-अलग जगहों पर पिंजरा लगाने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि यदि आवश्यकता है तो गुलदार को मारने के लिए विभाग से स्वीकृति ली जाए, लेकिन जल्द से जल्द यदि गुलदार नहीं पकड़ा गया तो परिणाम गंभीर होंगे.

Advertisement

ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले भी तीन घटनाएं क्षेत्र में हो चुकी हैं. कुछ दिनों पहले ही भालू ने एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उसके कुछ दिनों बाद ही शादी से घर आ रहे एक वृद्ध को भी बालू ने हमला कर घायल कर दिया था. 

(रिपोर्टः तेजपाल सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement