Advertisement

Modi in Kedarnath: PM बोले- तबाही के बाद केदारनाथ का गौरव फिर लौटा, मैं सौभाग्यशाली कि मुझे सेवा का मौका मिला

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 नवंबर 2021, 11:44 AM IST

PM Narendra Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया. फिर उन्होंने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

PM Narendra Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया. फिर उन्होंने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी किया. पीएम ने यहां के विकास कार्यों की समीक्षा भी की. मोदी के दौरे की सभी लेटेस्ट अपडेट्स आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.

11:03 AM (3 वर्ष पहले)

अब पहाड़ के काम आएगा पहाड़ का पानी और जवानी - मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

मोदी बोले कि कहा जाता है कि पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम आता नहीं. अब पानी भी पहाड़ के काम आएगी. जवानी भी पहाड़ के काम आएगी. उत्तराखंड से पलायन को रोकना है. अगला दशक उत्तराखंड का है. मोदी बोले यहां पर्यटन को काफी बढ़ने वाला है.

मोदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तराखंड में चार धामों से सड़क संपर्क और हेमकुंड साहिब के पास रोपवे सहित कई बुनियादी ढांचागत कार्यों की योजना है. यह दशक उत्तराखंड का है. अगले 10 वर्षों में, राज्य में पिछले 100 वर्षों की तुलना में अधिक पर्यटक आएंगे.

10:55 AM (3 वर्ष पहले)

समय के दायरे में बंधकर भयभीत होना अब भारत को मंजूर नहीं - मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम ने कहा कि अब देश अपने लिए बड़े लक्ष्य तय करता है, कठिन समय सीमाएं निर्धारित करता है, तो कुछ लोग कहते हैं कि -इतने कम समय में ये सब कैसे होगा! होगा भी या नहीं होगा! तब मैं कहता हूं कि - समय के दायरे में बंधकर भयभीत होना अब भारत को मंजूर नहीं है. कई सन्यासी हुए हैं जिन्होंने छोटे से कालखंड में युगों को गढ़ दिया. भारत इन महान विभूतियों की प्रेरणा पर चलता है.

मोदी बोले कि लोग युवा पीढ़ी को स्वाधीनता संग्राम से जुड़े स्थानों के साथ-साथ केदारनाथ और इस जैसे अन्य पवित्र स्थानों पर भी लेकर जाएं.

10:51 AM (3 वर्ष पहले)

आदि शंकराचार्य ने सबकुछ त्यागकर सशक्त परंपरा खड़ी की - मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम बोले कि आदि शंकराचार्य ने पवित्र मठों की स्थापना की, चार धामों की स्थापना की, द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पुनर्जागरण का काम किया। आदि शंकराचार्य सबकुछ त्यागकर देश, समाज और मानवता के लिए जीने वालों के लिए एक सशक्त परंपरा खड़ी की.
 

10:49 AM (3 वर्ष पहले)

मोदी बोले - केदारनाथ के विकास कार्यों पर ड्रोन से रहती है नजर

Posted by :- Vishnu Rawal

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि वह केदारनाथ में हो रहे विकास कार्यों पर लगातार दिल्ली से नजर बनाकर रखते थे. वह ऐसा ड्रोन फुटेज के जरिए किया करते थे. विकास कार्यों में दिशा दिखाने के लिए पीएम ने वहां के सभी रावल-पिरोहितों का धन्यवाद किया.

Advertisement
10:40 AM (3 वर्ष पहले)

Modi in Kedarnath LIVE: पीएम ने बताया शंकर का 'अर्थ'

Posted by :- Vishnu Rawal

केदारनाथ में पीएम मोदी ने कहा कि शंकर का संस्कृत में अर्थ है- “शं करोति सः शंकरः', यानी जो कल्याण करे, वही शंकर है. इस व्याकरण को भी आचार्य शंकर ने प्रत्यक्ष प्रमाणित कर दिया. उनका पूरा जीवन जितना असाधारण था, उतना ही वो जन-साधारण के कल्याण के लिए समर्पित थे.

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

ईश्वर की कृपा से हुआ केदारनाथ का विकास कार्य - मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

मोदी बोले कि बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था। जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा. यह विकास कार्य ईश्वर की कृपा से हुआ. इस आदि भूमि पर शाश्वत के साथ आधुनिकता का ये मेल, विकास के ये काम भगवान शंकर की सहज कृपा का ही परिणाम हैं.

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

केदारनाथ के कण-कण से जुड़ जाता हूं - मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

बाबा केदारनाथ की शरण में जब भी आता हूं, यहां के कण-कण से जुड़ जाता हूं. यहां का वातावरण अलग अनुभूति में खींचकर ले जाता है, जिसको बयां नहीं किया जा सकता है. कल सैनिकों के साथ दिपावली मनाई. आज सैनिकों की जन्मभूमि पर हूं.

10:15 AM (3 वर्ष पहले)

'जय बाबा केदार' के साथ पीएम मोदी का संबोधन शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी ने 'जय बाबा केदार' के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की है. मोदी बोले कि हमारा देश तो इतना विशाल है, इतनी महान ऋषि परंपरा है. एक से बढ़कर एक तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते रहते हैं.

9:58 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया पीएम मोदी का स्वागत

Posted by :- Vishnu Rawal

केदारनाथ में कुछ देर में पीएम मोदी का संबोधन शुरू होगा. पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया. उत्तराखंड के सीएम ने पीएम मोदी को केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह दिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि 5 सालों में केदारनाथ में सैकड़ों रुपए के कार्य हुए. बद्रीनाथ धाम के लिए 245 करोड़ रुपए की धनराशि आपके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) द्वारा स्वीकृत हुए है. गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी करोड़ों रुपए के कार्य स्वीकृत हो गए हैं.

Advertisement
9:57 AM (3 वर्ष पहले)

Kedarnath पहुंचे PM Modi, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया भोलेनाथ का रुद्राभिषेक

Posted by :- Vishnu Rawal

 

9:54 AM (3 वर्ष पहले)

महाकाल मंदिर पहुंचे सीएम शिवराज

Posted by :- Vishnu Rawal

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान महाकाल मंदिर पहुंच चुके हैं. वहां से वह पीएम मोदी का संबोधन सुनेंगे.

9:33 AM (3 वर्ष पहले)

आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण हुआ

Posted by :- Vishnu Rawal

केदारनाथ में पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया. बता दें कि आदि शंकराचार्य ने ही केदारनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था. आदि शंकर का जन्म केरल में हुआ था.

9:23 AM (3 वर्ष पहले)

उज्जैन में भी हुई पूजा-अर्चना

Posted by :- Vishnu Rawal

जब पीएम मोदी केदारनाथ में पूजा कर रहे थे, उसी समय उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी पुजारियों ने LIVE मंत्रोच्चार शुरू किया. (इनपुट - रवीश)

9:02 AM (3 वर्ष पहले)

बाबा केदारनाथ में पीएम मोदी ने किया रुद्राभिषेक

Posted by :- Vishnu Rawal

केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया. अब वह मंदिर से बाहर आ गए हैं.

Advertisement
8:51 AM (3 वर्ष पहले)

केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर रहे पीएम मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी अब केदारनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. वहां वह पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पीएम बाबा केदारनाथ को बाघम्बर वस्त्र भेंट करेंगे.

8:35 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी के दौरे को लाइव देख रहे सीएम योगी

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव देख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम के दौरे पर गए हैं.

8:31 AM (3 वर्ष पहले)

आदि शंकराचार्य ने किया था केदारनाथ धाम का जीर्णोद्धार

Posted by :- Vishnu Rawal

बता दें कि केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यह उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से एक है. आदि शंकराचार्य ने ही मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था. अब का जो केदारनाथ मंदिर है, वह पांडवों के मंदिर के बगल में स्थित है. आज पीएम मोदी आदि शंकराचार्य की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे.

8:19 AM (3 वर्ष पहले)

देखें, केदारनाथ धाम से पीएम मोदी की तस्वीरें

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे. वे केदारनाथ धाम में पूजा करेंगे और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे.

8:00 AM (3 वर्ष पहले)

PM Modi Kedarnath Visit: पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. केदारनाथ में पीएम मोदी आदि शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण भी करेंगे.

Advertisement
7:50 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी करेंगे आदि शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि कुछ ही क्षणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. वे आदि शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण करने वाले हैं. जो नई केदारपुरी यहां बसाई गई है, उसका भी उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा.
 

7:42 AM (3 वर्ष पहले)

PM Modi Kedarnath Visit: पीएम मोदी देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. यहां उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनको रिसीव किया. यहां पीएम आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

7:24 AM (3 वर्ष पहले)

केदारनाथ में तैयारियां जोरों पर

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी के आने से पहले केदारनाथ मंदिर परिसार में तैयारियां जोरों पर हैं. चिनूक चॉपर से एक जीप को भी वहां लेकर आया गया है, पीएम मोदी इससे ही आगे का सफर करेंगे. इस जीप में बैठकर मोदी निर्माण कार्य का जायजा लेंगे. केदारनाथ में चीनूक हेलीकॉपटर से बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को भी लाया जा रहा है.

7:19 AM (3 वर्ष पहले)

PM मोदी के दौरे का ये है कार्यक्रम

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ पहुंच रहे हैं. अपने केदारनाथ दौरे के दौरान पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी करेंगे. केदारनाथ धाम से पीएम मोदी देश को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी के 5 नवंबर की सुबह केदारनाथ धाम पहुंचने का कार्यक्रम है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

7:13 AM (3 वर्ष पहले)

PM Modi के स्वागत के लिए तैयार Kedarnath, देखें

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
7:12 AM (3 वर्ष पहले)

केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा केदारनाथ की शरण में पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी केदारनाथ धाम जाकर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही यहां के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. पीएम मोदी के आगनमन से पहले ही केदारनाथ में विशेष तैयारियां की गई हैं.