Advertisement

डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी, आशिक ही निकला महिला और उसके बच्चे का हत्यारा

उत्तराखंड के बागेश्वर में बीते दिनों हुए डबल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृतक महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला और उसके बच्चे की हत्या की थी.

हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जगदीश पाण्डेय
  • बागेश्वर,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

उत्तराखंड के बागेश्वर में पुलिस ने डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है. बैजनाथ थाना क्षेत्र के पिंगलो में हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. 

बागेश्वर पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि बीते 6 फरवरी को हैगाड़ गधेरे में महिला और बच्चे का शव बरामद हुआ था. दोनों शवों पर धारदार हथियार के निशान थे. घटना को बिहार के रहने वाले मुन्ना महतो ने अंजाम दिया है.

Advertisement

आरोपी  घटना के पहले दिन यानि पांच फरवरी को मृतक महिला और उसके बेटे को दिल्ली से पिंगलो लेकर आया था. वह शाम को टैक्सी से पिंगलो पहुंचा था. रात में उसने पहले प्रेमिका कुमकुम देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने मृतक महिला के बेटे उत्तम को भी मौत के घाट उतार दिया. दोनों की मौत के बाद आरोपी ने चाकू से उनके चेहरे को बिगाड़ने की कोशिश की थी.

घटना की रात आरोपी पिंगलो में ही झाड़ियों में छिपा रहा और अगले दिन तड़के फरार हो गया. बताया जा रहा है कि प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया, आरोपी बीते दिसंबर महीने में पिंगलो में करीब बीस दिन तक कारपेंटर का काम कर चुका था इसलिए उसने पिंगलो को वारदात को अंजाम देने के लिए चुना.

Advertisement

कंडारी के सीओ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना को बिहार के चंपारण के रहने वाले मुन्ना महतो ने अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि वारदात में आरोपी का नाम सामने आने के बाद उसे दिल्ली से हिरासत में लिया गया था और उसने अपराध स्वीकार कर लिया है.

मृतकों के शवों के फोटोग्राफ से परिजनों ने दोनों शवों की शिनाख्त कर ली है. हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर ली गई है. पुलिस ने छह फरवरी को ही चाकू बरामद कर लिया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement